एश्ले बार्टी ने जीता विम्बलडन 2021 का खिताब, फाइनल में कैरोलिना प्लिसकोवा को हराया

टॉप सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने साल के तीसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 8वीं सीड चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा को 3 सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।

यह मैच 1 घंटा, 56 मिनट तक चला। 25 साल की बार्टी पहले एक प्रोफेशनल क्रिकेटर भी रह चुकी हैं और महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और क्वींसलैंड फायर की ओर से खेल चुकी हैं।

41 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने विम्बलडन में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है। उनसे पहले 1980 में इवोनी गुलागोंग कावली ने यह खिताब जीता था। बार्टी ने दूसरी बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले वे 2019 में फ्रेंच ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब जीत चुकी हैं।

बार्टी ने पहला सेट आसानी से 6-3 से अपने नाम कर लिया। लेकिन, प्लिसकोवा ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और इसे टाईब्रेकर में पहंचा दिया। चेक खिलाड़ी ने यह टाईब्रेकर 7-4 से जीत कर मैच को 1-1 सेट की बराबरी पर ला दिया। हालांकि, तीसरे सेट में बार्टी ने अपनी लय फिर हासिल कर ली और इसे पहले सेट की तरह 6-3 से जीतकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना ने जीता कोपा अमेरिका कप, ब्राजील को 1-0 से हराया