विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों ने व्यक्त किया मुख्यमंत्री का आभार गांव-ढाणी तक हो रही विकासोन्मुखी बजट की चर्चा

जयपुर। विकासोन्मुखी एवं जनहितैषी बजट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने रविवार को प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इन लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऎसा अभूतपूर्व बजट पेश किया है जिससे प्रदेश विकास के पथ पर तो तेजी से आगे बढ़ेगा ही, हर वर्ग का कल्याण भी सुनिश्चित होगा। समूचे प्रदेश में गांव-ढाणी तक इस बजट की चर्चा हो रही है। सांसी समाज, बैरवा समाज, रावत राजपूत महासभा, धाकड़ समाज, राजस्थान राज्य विद्युत कर्मचारी फैडरेशन (इंटक), अभिभाषक संघ मेड़ता, निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल, महात्मा गांधी नरेगा लेखा सहायक संघ, फार्मासिस्ट वेलफेयर संस्थान, अखिल राजस्थान वाल्मिकी वेलफेयर संस्थान, वक्फ विकास परिषद, पुरस्कृत शिक्षक महासंघ, पॉलीटेक्निक शिक्षक संघ, पशु चिकित्सा तकनीकी कर्मचारी संघ एवं वेटेनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन, संस्कृत शिक्षा संघ, राजस्थान इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन, डॉ. एसएन सुब्बाराव सेवा फोरम, यूनानी चिकित्सक सहित विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधिमण्डलों ने मुख्यमंत्री का बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, विधायकगण, बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्ष तथा सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।