अश्विन ने टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे किए

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में हासिल की। इस मैच में उन्होंने 7 विकेट लिए। अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 एक्टिव स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया।

नाथन लियोन ने अब तक 100 टेस्ट में 399 विकेट लिए हैं। वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 400 विकेट पूरे करने के करीब थे, लेकिन एक विकेट दूर रह गए। ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द होने से लियोन का इंतजार बढ़ गया है।

अश्विन 77 टेस्ट में 401 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बॉलर हैं। उनसे आगे हरभजन सिंह (417), कपिल देव (434) और अनिल कुंबले (613) हैं। अश्विन अभी हरभजन का रिकॉर्ड तोडऩे के सबसे करीब यानी 17 विकेट दूर हैं। वे इस साल के आखिर तक कपिल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-डे-नाईट टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की शानदार जीत