गुढ़ाचंद्रजी में श्रीमद् भागवत कथा समापन पर भंडारे में सैकड़ों लोगों ने पाई पंगत प्रसादी

शरद पूर्णिमा के अवसर पर भगवान नृसिंह जी को लगाया खीर का भोग, सजाई धवल झांकी

करौली। विश्व कल्याण की कामना को लेकर कस्बे के पंचमेडी धाम पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान एक समारोह का समापन हो गया। कथा के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने पंगत लाकर प्रसादी पाई। शरद पूर्णिमा के अवसर पर संत श्री मुनीश्वर दास जी महाराज ने भगवान नृसिंह नारायण जी को खीर का भोग लगाया एवं धवल मनोरम झांकी सजाई जिसके दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

संत श्री मुनेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में पंचमेडी धाम पर विश्व कल्याण की कामना को लेकर चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह के समापन अवसर पर हवन पूजन और भंडारा आयोजित हुआ। हवन कार्यक्रम में वैदिक मंत्र के साथ स्वाहा की सुमधुर ध्वनियों से धर्मेंद्र सिंह गुढा, कपिल कुमार सैन, पंकज मित्तल, घनश्याम जांगिड़ ने सामूहिक रूप से आहुतियां दी गई। हवन के उपरांत कथा के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमे दोपहर 12 बजे भगवान को भोग लगाकर विशाल भंडारा शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा जिसमे सैकड़ों लोगों ने पंगत लगाकर प्रसादी पाई।

इस दौरान संत श्री मुनीश्वर दास जी महाराज, धर्मेंद्र सिंह गुढा, कपिल कुमार, योगेन्द्र शर्मा, पंकज मित्तल, टीटू खटाना, सेवक हुकम चंद प्रजापत, मुरारी लाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा रघुनाथ पुरा, ग्राम पंचायत तिमावा सरपंच राजेन्द्र मीना, सुमेर मीना आमलीपुरा, नारायण सिंह राजावत सहित आसपास के रघुनाथ पुरा, आमलीपुरा, घाटोली, तिमावा, मांचडी, घटवासन माताजी, गिदानी, दलपुरा, रावताड़ा, गोटया का पुरा, गुणा, मुहाना सहित कई गांवों के लोग उपस्थित हुए।

मनोरम झांकी सजाई और लगाया खीर का भोग

संत श्री मुनीश्वर दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान नरसिंह नारायण का पंचामृत से अभिषेक किया। अभिषेक के उपरांत भगवान नरसिंह नारायण की धवल मनोरम झांकी सजाई गई। रात्रि को 12 बजे भगवान नरसिंह नारायण को केसर से बनी खीर की प्रसादी का भोग लगाया और लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमें सैकड़ों लोगों ने पंगत लगाकर खीर की महा प्रसादी का लाभ लिया। इसी प्रकार कस्बे के श्री दाऊजी मंदिर पर पुजारी मोहनलाल जैमिनी द्वारा श्री दाऊजी महाराज को खीर की प्रसादी का भोग लगाया और लोगों को प्रसादी वितरण की। शरद पूर्णिमा के अवसर पर कस्बे के सीताराम जी मंदिर, राधा मुरली मनोहर जी मंदिर, बिहारी जी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर, सीताराम जी मंदिर, पाड़ वाले बालाजी मंदिर सहित सभी मंदिरों पर खीर की प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें-शिविरों में पानी-बिजली से जुड़ी समस्याएं बता रहे हैं ग्रामीण, अतिक्रमण हटाने की मांगें भी