विश्वकर्मा मंदिर में स्व. विनोद जांगिड़ की स्मृति में आयोजित वेक्सीनेशन शिविर में हुआ 141 लोगों का टीकाकरण

जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के तत्वावधान में स्व. विनोद जांगिड़ (निजी सहायक, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं सूचना सहायक) की स्मृति में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें शास्त्री नगर सेक्टर सरदारपुरा की मेडिकल टीम द्वारा 141 लोगों का कोवेक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर टीकाकरण किया गया ।

मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुक्माराम बरड़वा, उपाध्यक्ष गोरधनराम झीटावा, कोषाध्यक्ष गणपतलाल जायलवाल, प्रचार मंत्री भींयाराम सलूण, सांस्कृतिक एवं प्रचार मंत्री पंकज जायलवाल, कार्यकारिणी सदस्य रामदयाल जादम, श्री पंचायत के सत्यनारायण कुलरियां, डॉ. कमल आसदेव, उद्यमी नरेश दम्मीवाल, राष्ट्रीय विधि संयोजक भारत भूषण शर्मा, रामदीन शर्मा, विजय शर्मा, देवीलाल छड़ियां सहित अनेक गणमान्य लोगों की मेजबानी में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक टीकाकरण करवाया ।

शिविर संयोजक श्यामलाल बुढल, महेश मांकड़ और ईश्वर मांकड़ ने बताया कि इस दौरान मंदिर कमेटी और स्व. विनोद जांगिड़ के परिजनों की ओर से शिविर में सहयोग करने वाले शास्त्री नगर सेक्टर सरदारपुरा के जोनल इंचार्ज डॉ. सिद्धार्थ सिंह, सेक्टर इंचार्ज डॉ. तेजस मित्तल, जोनल असिस्टेंट कुलदीप सिंह, जोनल डीईओ विकास प्रजापत, एएनएम शशिकला पुरोहित, सहयोगी टीना वैष्णव, राखी जांगिड़, जीएनएम राजेश पन्ना और सहयोगियों का मोतियों की माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

यह भी पढ़ें-दुधवाखारा सीएचसी का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण