एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं शुरू

बीकानेर। हीराबाई गट्टाणी राबाउमावि नोखा के तत्वावधान में गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया चेरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से 65वीं खेलकूद एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 17 व 19 वर्ष वर्ग की छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव झंवर ने कहा कि खेल बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को भी तराशने में सहायक है। खेलों में दो टीमों एवं खिलाडिय़ों के बीच होने वाले मुकाबले में एक ही हार निश्चित है। ऐसे में टीम एवं खिलाड़ी हार से निराश नहीं होकर जीत के प्रयास जारी रखें, जिससे जीत के लिए रास्ते खुल सके।

मंचस्थ अतिथियों में उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता, ब्लॉक सीएमएचओ सुरेश दडिय़ा, प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद सारस्वत, सुरेंद्र हीरावत, पूनमचंद तंवर, पार्षद जगदीश मांझू, पार्षद अंकित तोषनीवाल प्रमुख थे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

आयोजन को सतरंगी बनाने में गट्टानी विद्यालय की छात्राओं द्वारा निर्मित स्वागत रंगोली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का योगदान रहा। हीराबाई गट्टानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 370 खेल प्रतिभागी छात्राएं 45 निर्णायक मंडल सदस्य, 30 प्रभारी व स्थानीय शिक्षक व सहयोगी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कन्हैयालाल झंवर ने खेल शुभारंभ की विधिवत घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ी छात्राओं को अनुशासन के साथ खेल खेलने एवं खेल प्रतिभा को उत्कृष्ट रूप में प्रदर्शित करने का आशीर्वाद दिया। सुरेश दडिय़ा ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रेरक सूत्र दिए।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूनम चंद तंवर ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सहयोग की सभी से अपील की तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन के सौजन्यकर्ता व प्रायोजक गोसेवी पदमाराम कुलरिया सुथार चेरिटेबल ट्रस्ट के अर्थ सहयोग से सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। मुंबई से कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया ने खेल शुभारंभ पर प्रतिभागियों को प्रेरक संदेश प्रेषित किया। जिसका वाचन जयकरण चारण ने पढकर किया। शारीरिक शिक्षक प्रियंका चौधरी, ओम प्रकाश जाखड़ ने बताया कि उद्घाटन मैच 2 मीटर हिट्स का हुआ तथा साथ ही 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दूर गोला फेंक तस्तरी फेंक लंबी कूद ऊंची कूद संपादित हुआ।

यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ेंदिशा के डॉ. किशोर को स्पेशल एजूकेशन में पहल के लिए कॉमनवेल्थ अवार्ड