एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के बेहतर परिणाम

पहली छमाही में लाभ 28 प्रतिशत बढ़ा

जयपुर। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिडेट ने 30 सितम्बर 2020 को समाप्त हुयी छमाही के दौरान बेहतर कार्य परिणाम पेश करते हुऐ 373 करोड़ रूपयें का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है, जो कि गत वर्ष इसी सत्र के 291 करोड़ रूपयें में मुकाबलें में 28 प्रतिशत ज्यादा है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिडेट के निदेशक मण्डल ने आयोजित अपनी बैठक में 30 सितम्बर 2020 को समाप्त तिमाही में गैर-अंकेक्षित वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी है। बैंक ने 30 सितम्बर 2020 को समाप्त हुयी तिमाही के दौरान 196 करोड़ रूपयें का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है, जो कि गत वर्ष इसी सत्र के 172 करोड़ रूपये में मुकाबले में 14 प्रतिशत है।

इस तिमाही के प्रदर्शन के बारे में एयू बैंक के एम.डी. और सी.ई.ओ. संजय अग्रवाल ने कहा, वित्तीय वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में जन सामान्य की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और सभी प्रमुख आयामों में हमने सकारात्मक गति देखी है जैसे की डिजिटल बैंकिंग, बढती गतिविधियाँ, कलेक्शन एफीशियंसी, खुदरा जमा, डिसबस्र्मेंट आदि।

सरकार और आर.बी.आई. द्वारा की गयी विभिन्न पहलों ने लोन ग्राहकों पर महामारी के प्रभावों को कम करने में मदद की है, साथ ही एयू बैंक प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए सक्रीय रूप से काम कर रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान बैंक मजबूती से डटा रहा और हमारी टीम ने जमीनी स्तर पर साहस और उत्साह के साथ काम किया। हम पूरी निष्ठा के साथ समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बैंक के कार्य प्रबंधन के बारे में बताया कि डिजिटल फस्र्ट के कार्य में पिछले 6 महीनों के दौरान फास्ट-ट्रैक डिजिटल अडॉपशन (वीडियो-बैंकिंग, वर्चुअल मीटिंग, ए.ई.पी.एस.ए यूपीआइ आदि) और समर्थक विनियमों की बदौलत शानदार प्रगति हुई एवं अन्य अनेक पहलों पर काम चल रहा है ।

विविधीकृत जमा पर एकाग्र ध्यान के साथ चालू खाता बचत खाता अनुपात यानी कासा रेश्यो वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के 16’ से बढ़कर वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में 21’ पर पहुंच गया।

लोन-वितरण की संख्या गत वित्त वर्ष की संख्या पर पहुँची – सितम्बर 2020 का लोन वितरण सितम्बर 2019 के 99ज् स्तर परय वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में लोन वितरण वित्त वर्ष 20 की दूसरी तिमाही का 71ज् दर्ज हुआ ।

एयूएम की राशि रु. 30,590 करोड पर पहुँची, जिसकी सालाना वृद्धि 10’ और तिमाही वृद्धि लगभग 2’ रही 84’ के साथ खुदरा एयूएम का वर्चस्व बना रहा। वृद्धि के वर्तमान अनुमानों के आधार पर हम वित्त वर्ष 21 के लिए परिचालन लागत वित्त वर्ष 20 के अनुरूप होने की आशा करते हैं।

वार्षिक आधार पर कर पश्चात लाभ वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही और वित्तष वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के लिए क्रमश:28ज् एवं 14’ बढा, वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही और दूसरी तिमाही में संपदा पर प्रतिलाभ और इक्विटी पर प्रतिलाभ का आंकडा क्रमश: 1.7’ और 1.8’ तथा 16.1’ और 16.5’ पर दर्ज हुआ ।

एयू शॉपिंग धमाका-21 सितम्बर से 22 नवम्बर तक

त्योहारों के मौसम के आगमन के साथ हमारा सबसे बडा ऑफर कैम्पेन शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य मर्चेंट्स की बिक्री वृद्धि कराना और अपने ग्राहकों के साथ जुडाव एवं ऐक्टीसवेशन को और बढाना है अपने डेबिट काड्र्स पर ऑफर देने के लिए नामी ई-कॉमर्स कंपनियों (अमेजन, मिन्त्रा, ग्रोफर्स, बिगबास्केट आदि) और लोकल शहर-आधारित व्यापारियों (लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार, कांजी स्वीट्स आदि) के साथ सहभागिता।

हमारे कैम्पेन के दौरान हर रोज एयू बैंक के ग्राहकों ने औसत से 24’ अधिक खरीदारी की गयी। एयू बैंक के 78’ ग्राहकों ने अमेजन, पर पहली बार एयू काद्र्से शौपिंग की। अमेजन, ऑफर के दौरान प्रतिदिन ऑनलाइन बचत खातों और चालू खातों की लीड्स में पाँच गुणा वृद्धि हुई। मिन्त्रा और ग्रोफर्स पर दैनिक लेन-देन में क्रमश: 5 गुणा और 20 गुणा तथा प्रतिदिन खर्च में क्रमश: 7.4 गुना और 27 गुना वृद्धि हुई।