ऑडी क्यू3 कार बाजार में उतरी, बंपर बुकिंग शुरू

ऑडी क्यू3
ऑडी क्यू3

जानें वैरिएंट्स और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने गुरुवार से भारत में अपनी नई ऑडी क्यू3 कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने का एलान किया है। ऑडी क्त3 की बुकिंग ऑडी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और माई ऑडी कनेक्ट एप के जरिए की जा सकती है। नई ऑडी क्यू3 दो वैरिएंट्स -प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी। ये दोनों वैरिएंट कई फीचर्स के साथ आते हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार शामिल किए गए हैं।

पहले बुक करेंगे तो मिलेंगे ये फायदे

नई ऑडी क्यू3 को 2,00,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। पहले 500 ग्राहकों को स्वामित्व के आकर्षक लाभ दिए जाएंगे जिनमें एक्सटेंडेड वारंटी और कॉम्प्रीहेंसिव सर्विस पैकेज शामिल हैं।

सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि, भारत में नई ऑडी क्यू3 की अपनी फैन फॉलोईंग हैं और इसे हर कोई प्यार करता है। यह हमारा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है और हमें इसकी अद्भुत विशेषताओं और स्वामित्व के लाभों की घोषणा के साथ इसकी बुकिंग शुरू करके बेहद खुशी हो रही है। नई ऑडी क्त3 के साथ, हम इसके नए लुक और बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ एक शानदार प्रस्ताव पेश कर रहे हैं।

इंजन पावर और स्पीड

नई ऑडी क्यू3 नई पावर के साथ एक सफल मॉडल है। तरह– तरह की शानदार खूबियों वाली कार, नई ऑडी क्यू3 बतौर मानक क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव से लैस है। इसमें 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है जो 190 एचपी का पावर और 320 हृद्व का टॉर्क जेनरेट करता है जिसकी बदौलत इसकी रफतार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ें :‘रक्षाबंधन’ ने लगाई अक्षय कुमार की नैया पार