सिडनी टेस्ट दूसरा दिन : पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 338 रन, भारत का स्कोर 96/2

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर सिमटी। स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 131 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन (91) और विल पुकोवस्की (62) ने अर्धशतक जमाए। आज टीम इंडिया ने मैच में जोरदार वापसी की। सुबह के सत्र में दो बार बारिश ने व्यवधान डाला। भारत की ओर से सर्वाधिक चार विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए।

भारत अब भी 250 रन पीछे

ऑस्ट्रेलियाई पेसर इस सीजन में बेहतर नजर आ रहे हैं। चायकल से पहले 49.1% गेंदें सही लाइन लैंथ पर पटकी गईं तो मौजूदा अंतिस सत्र में 60.4% बॉल्स इस लाइन-लैंथ पर फेंकी जा चुकी है। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत का स्कोरकार्ड थम सा गया है।

गिल की पहली हाफ सेंचुरी

अपने दूसरे टेस्ट मैच की तीसरी पारी में शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। दमदार पारी। इस युवा बल्लेबाज ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। 100 गेंद में यह पचासा आया, आठ चौके भी लगाए। भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं गिल।

बर्थडे ब्वॉय के 300 विकेट पूरे

जोश हेजलवुड का आज 30वां जन्मदिन है। रोहित शर्मा का विकेट लेते हुए उन्होंने अपने इस खास दिन को और खास बनाया। 300वां शिकार रोहित शर्मा का किया।

आखिरकार रोहित शर्मा आउट

चंद ओवर पहले डीआरएस ने रोहित शर्मा को जीवनदान दिया था, लेकिन इस बार जोश हेजलवुड से वह नहीं बच पाए। अपनी ही गेंद में बर्थडे ब्वॉय ने रोहित को निपटाया। सेट हो चुके हिटमैन 77 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा।