आईपीएल सस्पेंड होने के 2 हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश पहुंचे

आईपीएल सस्पेंड होने के लगभग 2 हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलियाई दस्ता अपने देश पहुंच चुका है। सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और रिकी पोंटिंग जैसे 38 खिलाड़ी और स्टाफ सिडनी पहुंचे।

इन सभी को 4 मई को आईपीएल पोस्टपोन होने के बाद से मालदीव में क्वारैंटाइन किया गया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत पर ट्रैवल बैन लगा रखा था।

माइकल हसी भी चेन्नई से दोहा के रास्ते अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वहां, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और भारत के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दस्ते को एयर सेचेलेस के फ्लाइट के जरिए क्वालालंपुर के रास्ते सिडनी पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी और स्टाफ को घर पहुंचने से पहले कम से कम 2 निगेटिव टेस्ट लाने होंगे।

इसका मतलब यह है कि उन्हें न्यू साउथ वेल्स में सिडनी के होटल में कुछ दिन और क्वारैंटाइन रहना होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी कहा था कि खिलाडिय़ों और स्टाफ को कोई छूट नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज में नहीं होंगे क्रिस सिल्वरवुड