उड्डयन मंत्री का पदभार संभालते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात, 8 नई फ्लाइटस को मंजूरी

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभालते ही उड्डयन क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उड्डयन मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के लिए आठ नई फ्लाइट्स को मंजूरी दी है, जो 16 जुलाई से संचालित होंगी। इसमें ग्वालियर-अहमदाबाद, ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-जबलपुर, ग्वालियर-मुंबई फ्लाइट भी शामिल हैं। ऐसे में अब ग्वालियर इन चार शहरों से भी हवाई सुविधा से जुड़ गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में नागरिक उड्डयन मंत्रालय उड़ान योजना को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि स्पाइस जेट 16 जुलाई से मध्यप्रदेश से 8 नई उड़ाने शुरू करने जा रहा है। इसमें ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर और अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद शामिल है।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। मुलाकात के कुछ घंटों बाद उन्होंने एमपी को यह सौगात दी है। वहीं, एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक चि_ी लिखी है। वीडी शर्मा ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उनसे खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है।