पोषण अभियान में बेहतर कार्य करने पर किया सम्मानित

चूरू। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय पोषण कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सीमा सोनगरा व डीवाईएसपी ममता सारस्वत के आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर पर उपनिदेशक सीमा सोनगरा व डीवाईएसपी ममता सारस्वत द्वारा बालिकाओं को अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा की गई। डीवाईएसपी ममता सारस्वत व उपनिदेशक सीमा सोनगरा द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया तथा पोषण घटक थीम का पोस्टर विमोचन किया गया।

डीवाईएसपी ममता सारस्वत ने जिले में विभाग की ओर हो रहे बेहतर कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गर्भवती माताओं, शिशुओं को बेहतर पोषण के लिए क्षेत्रीय भोजन एवं विविध आहार के बारे में बताया। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह के अन्तर्गत विभिन्न घटकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपनिदेशक सीमा सोनगरा, प्रशासनिक अधिकारी शुभकरण महर्षि, सहायक सांख्यिक अधिकारी सुरेश कुमार सैनी, महेश कुमार दाधीच एएओ, महिला पर्यवेक्षक शीतल बत्रा, जयकौर चौधरी, सरोज स्वामी सुमन खत्री, जिला समन्वयक मो. मुस्तकीम, माया सरावग सहित जिले की अनेक महिला मानदेय कर्मी एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षक ज्योति वर्मा द्वारा किया गया।

पोषण अभियान में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बेहतर कार्य करने के लिए महिला पर्यवेक्षक प्रभा सहारण, चन्द्र प्रभा, सरोज स्वामी, सुभिता, जयकौर चौधरी, ज्योति वर्मा, शितल बत्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेशमी, गायत्री देवी, राजकुमारी, विजय लक्ष्मी स्वामी, रूकमणी देवी, शारदा देवी, सरोज कंवर, मो. मुस्तकीम जिला समन्वयक, माया सरावग जिला परियोजना सहायक, लालचंद कटारिया ब्लॉक समन्वयक, दीपक सिंह ब्लॉक समन्वयक, लालचद ब्लॉक समन्वयक, मंजू जाट ब्लॉक समन्वयक, सुमन ब्लॉक परियोजना सहायक, निधि चारण ब्लॉक परियोजना सहायक को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े-जिला कलक्टर ने जल बिंदुओं का किया अवलोकन