आयुर्वेद चिकित्सक दल ने किया गोपालपुरा व हरितिमा ढाणी में वनौषधि शैक्षणिक भ्रमण

चूरू। ग्राम पंचायत गोपालपुरा में बनी हरितिमा ढाणी व गांव का सामेवार को आयुर्वेद विभाग ने वनौषधि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम किया। भ्रमण के दौरान 50 से अधिक स्थानीय वनौषधियों का प्रत्यक्षीकरण किया गया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत जिले के चिकित्साधिकारियों को उपयुक्त वन क्षेत्र में मौजूदा औषधियों का प्रत्यक्षीकरण व परिचय करवाया जाने के लिए जिले के 40 चिकित्सकों के भ्रमण दल को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।

जिसमें सुजानगढ़, बीदासर, रतनगढ, व सरदारशहर के चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए। सहायक निदेशक डॉ. राम कृष्ण शर्मा को भ्रमण दल प्रभारी व डा.ॅ लक्ष्मीकांत शर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। डॉ. लीलाधर शर्मा, डॉ. अजय शर्मा प्रोफेसर द्रव्य गुण, डॉ. लेख सिंह वनस्पति विशेषज्ञ ने दल के सभी संभागियों को उस क्षेत्र में पाए जाने वाली वनस्पतियों का प्रत्यक्षीकरण करवाया व उनकी औषधीय महत्ता बताई।

विभाग के बुलावे पर विधायक मनोज मेघवाल, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी भी पहुंचे तथा भ्रमण दल की कार्रवाई का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारी आयुर्वेद की जड़ी बूटियां बहुत महत्वपूर्ण है। यहां हरितिमा ढाणी गोपालपुरा वन क्षेत्र में मेडी ट्यूरिज्म पैलेस विकसित करने की योजना बनाई गई है, जो समाज के कई वर्गों के लिए वरदान सिद्ध होगी। सरपंच सविता राठी ने आभार जताया। कार्यक्रम का व्यवस्थापन व संचालन डॉ. महेश मिश्रा ने किया।

यह भी पढ़ें-ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीयन में हनुमानगढ़ 10 वें स्थान पर, जिला कलक्टर ने रजिट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए