आयुर्वेद ना केवल भारत का बल्कि दुनिया का भविष्य है: डॉ. सतीश पूनियां

डॉ. सतीश पूनियां, satish punia
डॉ. सतीश पूनियां, satish punia
  • आयुर्वेद ना केवल भारत का बल्कि दुनिया का भविष्य है: डॉ. सतीश पूनियां
  • पूनियां ने ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान एसोसिएशन यू.के. हथाई कार्यक्रम में शिरकत कर प्रवासी राजस्थानियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
  • प्रवासियों राजस्थानियों ने डॉ. सतीश पूनियां से कहा, हम प्रदेश के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं

दैनिक जलतेदीप/जयपुर।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान एसोसिएशन यू.के.  “हथाई” कार्यक्रम में शिरकत कर प्रवासी राजस्थानियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। डॉ. सतीश पूनियां ने कुलदीप शेखावत, हरेन्द्र सिंध जोधा सहित तमाम गणमान्य प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद किया।डॉ. पूनियां ने राजस्थान एसोसिएशन यू.के. द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

डॉ. सतीश पूनियां ने ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान एसोसिएशन यू.के.  “हथाई” कार्यक्रम में शिरकत कर प्रवासी राजस्थानियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

डॉ. पूनियां ने  प्रदेश में भाजपा द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने भीलवाड़ा के गाड़िया लुहार परिवारों के स्वाभिमान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राहत सामग्री लेने से इनकार करते हुए 51 हजार का सहयोग देकर 200 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई। उन्होंने प्रदेश के उन सभी भामाशाहों का भी जिक्र किया जिन्होंने जरूरतमंदों की मदद की और पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया।

इस दौरान कुलदीप शेखावत और हरेन्द्र जोधा ने लंदन में एवं यूके के अन्य शहरों में प्रवासी राजस्थानियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। हरेन्द्र जोधा ने कहा कि यहां राजस्थानियों द्वारा दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।

डॉ. पूनियां ने  प्रदेश में भाजपा द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी

लंदन से प्रवासी राजस्थानियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि, यह सही बात है कि कोरोना महामारी से पूरे विश्व को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत नेतृत्व क्षमता ने देश को इस संकट से उबार लिया, मुझे पूरी उम्मीद है कि थोड़े वक्त में सब चीजें फिर से ठीक हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सहित कई दवाइयां जो कोरोना के इलाज में संजीवनी साबित हुईं, इसको लेकर दुनिया तमाम देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हनुमान जी से की और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को संजीवना बताया। केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने देश की जरूरतों को पूरा करते हुए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को जरूरतमंद देशों को भी भिजवाया।

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद की इस तकनीक से कोरोना वायरस का इलाज ढूंंढेंगे भारत के वैज्ञानिक

डॉ. पूनियां ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, जिस पर केन्द्र की मोदी की सरकार तेजी से काम कर ही है। ऐसे संकटकाल में स्वास्थ्य, भोजन, राशन सहित पहलुओं पर कुशल प्रबंधन से काम करते हुए मोदी सरकार ने पूरी दुनिया के सामने बेहतरीन उदाहरण पेश किया, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका, रूस, जापान, इजरायल सहित तमाम देश प्रशंसा कर रहे हैं।

इस काम में पूरे देश की जनता ने मोदी सरकार का साथ दिया, जिससे पूरी दुनिया में अच्छा संदेश गया। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पीएम केयर्स फंड की शुरुआत कर देश को एक नई दिशा देने का अच्छा कदम उठाया है, इसमें आ रही सहयोग राशि से बेहतर आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगी और रिसर्च कर उन नतीजों पर पहुंचा जायेगा जिससे किसी भी अनहोनी व महामारी से भविष्य में बचा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से पीएम केयर्स फंड में करीब 50 करोड़ की राशि पहुंच चुकी है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि आखिर कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने बेहतर प्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा, कैसे भारत को इस महामारी से बचा लिया, कैसे मेडिकल व्यवस्थाएं की गई, कैसे आयुर्वेद भी इस बीमारी से बचाव में कारगर साबित हुआ, इत्यादि पहलुओं पर भी आने वाले समय पर रिसर्च होगी, जिससे दुनिया के अन्य देशों को भी सीखने को मिलेगा। उन्होंने देश एवं प्रदेश के चिकित्साकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मियों सहित तमाम कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया, जो इस कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: इन आयुर्वेदिक नुस्खों से मजबूत कीजिए इम्यूनिटी सिस्टम, कोरोना से लडऩे की ताकत मिलेगी

डॉ. पूनियां ने कहा कि आने वाले समय में आयुर्वेद के इम्यूनिटी बूस्टर प्रॉडक्ट्स की डिमांड बढ़ेगी, जो अभी भी कारगर साबित हो रहे हैं, भविष्य में भारत के आयुर्वेद प्रॉडक्ट्स का बड़ा हवा बनने की संभावना है, जिनकी भारत से लेकर पूरी दुनिया में बहुत मांग होगी। पूनियां ने आयुर्वेद को लेकर  पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि आयुर्वेद ना केवल भारत का बल्कि दुनिया का भविष्य है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि आखिर कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने बेहतर प्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा,

वहीं, पीएम केयर्स फंड को लेकर कुलदीप सिंह शेखावत जानकारी दी कि प्रवासी पीएम केयर्स फंड में योगदान दे रहे हैं और भी लोगों से इसमें योगदान करने के लिए अपील करेंगे, उन्होंने यह भी कहा राशन व भोजन को लेकर प्रवासी लगातार मदद कर रहे हैं। राहत कार्य एवं पीएम केयर्स फंड में योगदान को लेकर डॉ. पूनियां ने प्रवासी भारतवासियों व राजस्थानियों का धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।वहीं, डॉ. पूनियां ने स्वदेश वापसी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय लगातार आपकी मदद कर रहा है, मदद को लेकर और जो भी मांग होंगी, इसको लेकर हम विदेश मंत्रालय तक आपकी बात पहुंचायेंगे।

यह भी पढ़ें -कोविड-19: जलतेदीप के आयुर्वेद पद्धति वाले अभियान को सीएम गहलोत का समर्थन, अभियान चलाने का किया वादा

प्रवासियों की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनियां ने हिन्दी फिल्म का गाना.. रुक जाना नहीं तू कहीं हार के.. गाकर मनोबल बढ़ाया और कहा कि वक्त जरूर लगेगा लेकिन निश्चित है भारत की बहुत जल्द जीत होगी और कोरोना की हार होगी।

ऑनलाइन संवाद के दौरान डॉ. पूनियां का नरेश नरुका, एश्वर्या गोयल, भास्कर जोशी, दिलीप पुंगलिया, युवाचार्य अभय दास, संजना करनानी, रिषिराज सिंह, अनुजा सहित तमाम गणमान्य लोगों के साथ संवाद हुआ, इनके सवालों के जवाब दिए, इनके सुझावों को सुना, जिन पर प्रदेश में अमल करने का पूरा भरोसा उन्होंने दिया।संवाद कार्यक्रम में दिलीप पुगलिया , राम सोनी , अभिनव चौधरी , आलोक शर्मा , आदित्य प्रताप सिंह, विक्रम सिंह शेखावत, शरद भंसाली, मधुयूदन काबरा, राणा हरगोविंद, अशोक ओधराननी, कुलदीप शेखावत, सुरेंद्र राठौड़, वीरेंद्र फिरोडा, सुरेंद्र नाथावत रॉक, रामप्रकाश सोनी, ऋषिराज सिंह रॉक, प्रकाशचंद मोर्या, युवाचार्य स्वामी अभय दास जी, नंदलाल, भास्कर जोशी, ऐश्वर्या गोयल, अजय कुमार, अनुभव चौाधरी, संजना कमानी, प्रदीप बेरा, दिगपाल सिंह, हरेंद्र सिंह जोधा, एसपी सिंह, पंकज हर्ष, उद्यम सिंह, नरेश नरुका, आदित्य शेखावत रॉक प्रमुख रूप से शामिल रहे ।