
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई व अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म क्वथा की शूटिंग शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और सैनिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।
आयुष ने कहा, इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करना बेहद अच्छा रहा। मैंने जितना हो सके उतना सीखने और अपने किरदार को वास्तविक बनाने की पूरी कोशिश की है। यह काम करने के लिए एक बेहतरीन टीम है और मैं इस पूरे अनुभव के लिए उत्सुक हूं।
करण भूटानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष एक आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी डेब्यू करने जा रही हैं।