सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग और जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी को यह मिला सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार

जयपुर। राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा शुरू किया राजस्थान की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला खिलाड़ी का सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार आयुषी गर्ग को दिया जाएगा, जबकि जूनियर वर्ग में यह पुरस्कार सिमरन चौधरी को दिया जाएगा।

सुन्दर कांति जोशी पुरस्कारों की चयन समिति ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया।

राधा निवास क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष और राजस्थान के पूर्व रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी ने बताया कि पूर्व रणजी खिलाड़ी योगेश माथुर की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में दोनों खिलाड़ियों को उनके वर्ष 2019-20 में प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार के लिए चुना गया है। चयन समिति के अन्य सदस्यों में आरसीए की सीनियर चयन समिति के सदस्य डीपी सिंह, महिला चयन समिति की अध्यक्ष गंगोत्री चौहान, चयनकर्ता आस्था माथुर और पूर्व चयनकर्ता रचना कट्टा शामिल हैं।

विपिन जोशी ने बताया कि सीनियर वर्ग में पुरस्कार के लिए चयनित आयुषी ने वर्ष 2019-20 सत्र में 576 रन बनाए और अपनीआफ स्पिन गेंदबाजी से 16 विकेट भी हासिल किए। जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी ने 97 रन बनाने के साथ 9 विकेट लिए।

क्लब के सचिव शरद जोशी ने बताया कि ये पुरस्कार सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिन 3 अप्रैल को आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे। सीनियर वर्ग में विजेता आयुषी को 21 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि जूनियर वर्ग में पुरस्कार के लिए चयनित सिमरन को 11 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी दी जाएगी।