बाबा कुंदनदास का मेला भरा, कबड्डी प्रतियोगिता हुई

अलवर। शाहजहांपुर. कस्बे के समीपवर्ती गांव जौनायचाखुर्द मे रविवार को बाबा कुंदनदास का मेला धूमधाम से आयोजित हुआ। बाबा कुंदनदास के प्राचीन मंदिर पर श्रद्धालुओं ने माथा टेक अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं मान्यता के तहत घर-घर पकवान बनाकर बाबा की ज्योत देखी गई। मेला कमेटी द्वारा लड़की एवं लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इसमें राजस्थान, यूपी, हरियाणा, एनसीआर क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया।

आयोजन की अध्यक्षता ग्राम सरपंच अजीत यादव ने की। विशिष्ट अतिथि एमपीएस जगदीश यादव, रॉयल टाइगर क्लब चेयरमैन राजेन्द्र यादव, राहत क्लब के मनोज सोनी, पूर्व सरपंच रामकिशन शर्मा थे।

अतिथियों का मेला कमेटी अध्यक्ष प्रमोद यादव, गजेंद्र पीटीआई सहित कमेटी द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन शिक्षाविद् राजेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर स्वागत क्रेन निदेशक सतपाल यादव, हीरा रिसोर्ट के सुदीप यादव, सहायक प्रबंधक टोल अमित यादव, अजीत राव, विजय जांगिड़, मनोज जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

वनखंडी धाम में भागवत कथा का हुआ आयोजन

बहरोड़. कस्बे में हाइवे स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ वनखंडी धाम मंदिर में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। सच्चिदानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। इस दौरान महाराज की संगत समेत मूलचंद शर्मा, प्रभु देवी, इंदिरा, लाली, सुशीला देवी समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंदिर में किया हवन

बर्डोद. अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर बस स्टैंड के समीप पहाड़ पर स्थित नवनिर्मित सूर्य भगवान मंदिर परिसर में छठ भाद्रपद के मौके पर ब्राह्मण समाज मांचल की ओर से पंडित कमलकांत मिश्रा के सानिध्य में सूर्य भगवान व हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान क्षेत्र में सुख-समृद्धि के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति दी। इस दौरान राधेश्याम शर्मा, ओमप्रकाश, लालचंद, यादराम, घनश्याम, सोमदत्त, विनोद कुमार, विजय, प्रवीण, नरेंद्र, कुलवंत, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-मेघवंशीय समाज चेतना संस्था के वार्षिक सम्मेलन में समाज की 150 प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान