बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 14 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 81 पारियों में 14 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमला ने यह कारनामा 84 पारी में किया था।

बाबर ने इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने डेब्यू के बाद 103 वनडे पारी में 14 शतक लगाए थे। वे सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वर्ल्ड में चौथे नंबर पर हैं।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई को खेले गए बर्मिंघम वनडे में हासिल की। इस मैच में बाबर के शतक के बावजूद पाकिस्तानी टीम मैच नहीं जीत सकी और 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप का शिकार हुई।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 9 विकेट गंवाकर 331 रन बनाए थे। कप्तान बाबर आजम ने 139 बॉल पर 158 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में बेस्ट स्कोर भी रहा। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 74 और इमाम उल हक ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कोर्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि साकिब महमूद को 3 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें-सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने की तैयारी, यह एक्टर निभा सकता है भूमिका