बाबा साहेब ने समानता का अधिकार दिया

बीकानेर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन कार्यालय नगर निगम में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महा परिनिर्माण दिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंडित रविंद्र वाल्मीकि, देवानंद चांवरिया भोजराज चांगरा, रविंद्र कुमार पंडित, गजराज चावरिया और भागीरथ पंडित आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर अम्बेडकर सर्किल पर यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सचिव भीखाराम मेघवाल, कुलदीप पन्नू , प्रेम कुमार कड़ेला, पवन हाटीला आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। एसएफआई ने अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर डूंगर कॉलेज, राजकीय विधि कॉलेज, अम्बेडकर छात्रावास में श्रद्धांजलि सभाएं की।

इस दौरान अनिल बारूपाल, मुकेश ज्याणी, सुरेंद्र सिंह भाटी, गोपी बेनीवाल, मुकेश भुंवाल, विष्णु गोदारा, भौमिक आचार्य, प्रेम कूकना, कृष्णकांत गोदारा, ललिता पडि़हार, शोएब खान, महेंद्र मेघवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने कहा कि बाबा साहेब ने हर व्यक्ति को समानता का अधिकार प्रदान किया।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, तेजाराम राव, शंभु गहलोत, घनश्याम रामावत, रमेश सैनी, महेंद्र रामावत, नवरत्न सिसोदिया व शिवशंकर मारु उपस्थित रहे। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष हरध्यान सिंह मेहरा, डॉ. राम किशोर मेहरा, डॉ. राजेश कुमार वर्मा, आनंद कुमार हटीला, हजारी लाल आलडिया, काशीराम मेघवाल, राजपाल अल्हावत आदि ने अंबेडकर सर्किल पर जाकर बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।

अभा भू माफिया विरोध दलित संघर्ष समिति की ओर से गोपाल वाल्मीकि की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। मुख्य वक्ता जन किसान पंचायत राजस्थान के प्रदेश संरक्षक जयनारायण व्यास, सालगराम, डालाराम सांसी, पूनम मेघवाल, मीठूनाथ कालबेलिया, ललित मोहन, बद्री महाराज, सुखाराम नायक आदि ने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- आज़ादी का अमृत महोत्सव: एसबीआई जयपुर मण्डल ने आयोजित किया पदमश्री मुन्ना मास्टर का अभिनंदन समारोह