बांग्लादेश ने अफगानियों को शरण देने से किया इनकार, अमेरिका का प्रस्ताव ठुकराया

ढाका। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के नागरिकों को अपने यहां शरण देने से इंकार कर दिया है। बांग्लादेश ने अमेरिका के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें उसने बांग्लादेश से अफगानिस्तान शरणार्थियों को पनाह देने की अपील की थी।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने बताया कि अमेरिका हमारे लिए एक मित्र राष्ट्र है। उन्होंने अनुरोध किया और हमने मना कर दिया।

हमने कहा है कि हम रोहिंग्याओं से पीड़ित हैं, इसलिए कृपया हमें और परेशानी में न डालें। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान समेत दुनिया के 60 देशों ने एक बयान जारी कर कहा है कि जो लोग अफगान सीमा से बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें बिना कोई मुश्किल पैदा किए जाने दिया जाए।