बैंक ऑफ बड़ौदा की 121 गोल्ड लोन शॉपी का शुभारम्भ

विक्रमादित्य सिंह खीची, कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा राज्य में बैंक ऑफ बड़ौदा के 12 क्षेत्रीय कार्यालय में 121 गोल्ड लोन शॉपी का वर्चुअल उदघाटन किया।

वर्चुअल उद्घाटन समारोह में महेंद्र सिंह महनोत, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, योगेश अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक एवं उपअंचल प्रमुख, प्रदीप बाफना, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक, आर. सी. यादव, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक, सी.पी. अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक, एसएलबीसी राजस्थान, जयपुर अंचल के क्षेत्रीय प्रमुख व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सहभागिता की गई।

विक्रमादित्य सिंह खीची ने बताया कि पूर्व में गोल्ड लोन केवल दक्षिण भारत में एवं निजी क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों द्वारा ही प्रदान किया जाता था लेकिन अब बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गोल्ड लोन में पहल के रूप एक नई शुरुआत की है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के राष्ट्रीय स्तर पर कुल कृषि ऋ ण व्यवसाय में लगभग 24 प्रतिशत का गोल्ड लोन का योगदान है। अब राज्य वासियों को आसान शर्तों पर एवं कुछ मिनिटों के समय पर ऋण औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए सुलभ गोल्ड लोन उपलब्ध होगा। साथ ही महिला आवेदकों के लिए आत्मनिर्भर महिला के तहत दिनांक 31.03.2021 तक गोल्ड लोन सुविधा लेने पर 0.25 से 0.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर में विशेष छूट भी उपलब्ध है।

इस अवसर पर 121 गोल्ड लोन शॉपी द्वारा राशि रू 15 करोड़ के गोल्ड लोन स्वीकृत किए गए एवं राज्य में कुल 226 गोल्ड लोन शॉपी स्थापित की जा चुकी है। विक्रमादित्य सिंह खीची ने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में स्थित ग्राहकों से संवाद किया एवं ग्राहकों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस नई पहल के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।