बारां। बैंक ऑफ बडौदा कोटा से स्थानान्तरण होकर बैंक ऑफ बडौदा बारां की मुख्य शाखा में शाखा प्रबन्धक के पद पर धर्मेन्द्र माहुर के कार्यभार ग्रहण करने पर कलाल समाज द्वारा आज उनका सम्मान किया गया।
समाज बंधु कैलाश कलवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ बडौदा कोटा से बारां में धर्मेन्द्र माहुर का शाखा प्रबन्धक पद पर स्थानान्तरण हुआ है। गुरूवार को कलाल समाज बंधुओ द्वारा उनका बैंक शाखा पहुंचकर साफाबंदी, माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कराते हुए स्वागत सम्मान किया गया।

इस दौरान कलाल समाज के बालमुकन्द कलवार, अशोक सुवांलका, जयप्रकाश पारेता, बद्रीलाल पारेता, बंटी पारेता, मनोज खंडेला, परमेश्वर दयाल जायसवाल, मदनजी घडी वाले, राजेन्द्र कलवार पूर्व सरपंच सीसवाली, रामस्वरूप सुंवालका पंचायत अध्यक्ष सीसवाली आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।