बैंक ऑफ बड़ौदा: डिजीटल उत्पादों के उपयोग एवं लाभ विषय पर अंचल स्तरीय वेबिनार का आयोजन

जयपुर । महेंद्र सिंह महनोत, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल, श्री योगेश अग्रवाल, उप अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल के मार्गदर्शन में राजस्थान के ग्राहकों हेतु डिजीटल उत्पादों के प्रयोग एवं लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से भव्य ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री प्रदीप कुमार बाफना, उप महाप्रबंधक (नेटवर्क), अंचल कार्यालय, जयपुर ने सभी को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के उत्पादों की लाभप्रदता से अवगत करवाया ।  

उक्त कार्यक्रम में जयपुर अंचल के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख, सभी शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं राजस्थान के हर कोने से लगभग 137 ग्राहकगण जुड़े । बैंक ऑफ बड़ौदा के विशेषज्ञ संकाय सदस्य श्री नितिन कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबन्धक एवं सुश्री शिल्पा कुकरेती, वरि.प्रबंधक द्वारा ग्राहकों को बैंक के डिजीटल उत्पादोंजैसे – मोबाइल बैंकिंग, बड़ौदा नेट बैंकिंग, बड़ौदा भीम पे, फास्ट ट्रेक, बड़ौदा ट्रेड, व्हाट्सअप बैंकिंग आदि उत्पादों के प्रयोग एवं लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ।

साथ ही ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी एवं उनसे बचाने के उपायों के विषय में भी अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के अंत चरण में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया ।