बार्सिलोना लगातार 17वीं बार प्री-क्वार्टर में पहुंचा

युवेंटस, बार्सिलोना, चेल्सी और सेविला UEFA चैम्पियंस लीग के नॉकआउट स्टेज में पहुंच गए हैं। इंग्लिश क्लब चेल्सी पिछले 10 मैच में से एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं प्रीमियर लीग में भी वे टॉप स्कोरर हैं। जबकि बार्सिलोना की टीम चैम्पियंस लीग के लगातार 17वें सीजन में अंतिम-16 में जगह बनाने में कामयाब रही।

ग्रुप G में बार्सिलोना ने पहले और युवेंटस ने दूसरे नंबर पर रहकर चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाई किया। मंगलवार को खेले गए मैच में युवेंटस के लिए स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल्वारो मोराटा ने गोल दागा।

मेसी के बगैर उतरी बार्सिलोना की टीम

मंगलवार को डायनामो किएव के खेले गए मैच में बार्सिलोना की टीम लियोनल मेसी, फ्रेंकी डी जोंग, सर्जियो बुस्केट्स, गेरार्ड पिके और सर्जियो रॉबर्टो समेत कई बड़े प्लेयर्स के बिना मैदान पर उतरी। हालांकि टीम को इनकी कमी नहीं खली और टीम ने डायनामो किएव को 4-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई।

अमेरिकी सर्जिनो डेस्ट ने किया गोल

यूनाइटेड स्टेट के राइट बैक सर्जिनो डेस्ट ने बार्सिलोना के लिए अपना पहला गोल दागा। उन्होंने 52वें मिनट में गोल दाग बार्सिलोना की टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, बार्सिलोना ने एक और अमेरिकन प्लेयर को सब्सटिट्यूट के रूप में मैदान पर उतारा। 19 साल के फॉरवर्ड प्लेयर कोनार्ड डी ला फुएंते यूरोप के लीग में खेलने वाले सातवें अमेरिकन प्लेयर बने।

ग्रीजमैन ने दागा गोल

बार्सिलोना के लिए दूसरा और तीसरा गोल मार्टिन ब्रेथवेट ने 57वें और 70वें (पेनल्टी) मिनट में किया। जबकि एंटोनी ग्रीजमैन ने 90+2वें मिनट में गोल दाग बार्सिलोना को 4-0 से जीत दिला दी। इसके साथ ही बार्सिलोना ने ग्रुप G में टॉप पर रहते हुए फाइनल-16 के लिए क्वालिफाई किया।