कर्मचारियो के हितों के लिए जेल भी गए थे बाउजी : राजेश कृष्ण बिरला

कोटा। हितकारी सहकारी महिला शिक्षा महाविद्यालय प्रांगण में पूजनीय बाऊजी स्व. श्री श्रीकृष्ण बिरला बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रख्यात सहकार नेता की प्रथम पूण्यस्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा याद किया गया।
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने सहकार नेता श्रीकृष्ण बिरला के कार्यो एवं सेवाभाव की चर्चा करते हुए कहा कि उनके कार्यो एवं सेवा भाव से वह हमारी स्मृति में चर स्थाई है।

सहकार नेता श्रीकृष्ण बिरला को याद करते भावुक हुए विशिष्ट अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि सहकार नेता स्व.श्रीकृष्ण बिरला कर्मचारियो के सच्चे हितेशी थे उनके कार्यकाल सभा नम्बर 108 छोटी संस्था से वटवृक्ष बनी। उन्होने कर्मचारियों के हितो की हमेशा रक्षा की और इस कारण उन्हे जेल भी जाना पडा तो भी वह अपने कर्तव्य से कभी भी पीछे नहीं हटे। बाउजी के आर्दश ही हमारा मार्गदर्शन करते है।

सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि बाउजी सभा नम्बर 108 में बाउजी 250 करोड का फंड छोड कर गए है उनके कुशल निर्देशन में 5500 कर्मचारियों को अपना घर मिल सका वह एक महान सहकारिता मनीषि थे। उनके साथ मेरे जीवन के 50 वर्ष गुजरे है।

इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाड़पुरा विधायक कल्पना देवी एवं विशिष्ठ अतिथि राजेश कृष्ण बिरला, अध्यक्ष कोटा नागरिक सहकारी बैंक, कोटा तथा महाविद्यालय की अध्यक्ष सूरज बिरला,उपभोक्ता होलसेल भण्डर के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला,सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन,सभा नं0 108 की अध्यक्ष डॉ. मीनू बिरला ने श्रीकृष्ण बिरला की तस्वीर पर माल्यापर्ण व पुष्प गुच्छ से उन्हे अपने विनम्र श्रृद्धासुमन सौपे।

बाउजी की याद मे पौधारोपण

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मधु कुमार भारद्वाज ने बताया कि सभी अतिथी एवं गणमान्य ने श्रीकृष्ण बिरला की याद में पौधारोपण किया। राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि पौधारोपण कर बाउजी की याद को किया गया है जिस प्रकार वृक्ष सदैव उपकार करता है उसी प्रकार बाउजी भी एक परोपकारी मनुष्य थे वह हमेश लोगो के लिए कार्य करते रहे। सूरज बिरला ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ’’एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रों के पालन पोषण के बराबर’’ है।

मुख्य अतिथि महोदया ने पेड़ के पत्ते, पुष्प, लकड़ी के प्रत्येक भाग के गुणों को बताते हुये वृक्ष लगाने पर बल दिया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज मंत्री बिठ्ठल दास मूंदडा,सुरेश काबरा,कृष्ण गोपाल जाखेटिया,सत्यनारायण चाण्डक,नंद किशोर काल्या,राकेश जैन,जगदीश जिंदल,पंकज लड्डा,किशन काबरा,ओ पी झंवर आदि ने पौधारोपण मे भाग लिया और महाविद्यालय के प्रांगण में नीम, बादाम, गूलमोहर, अमलताश, पारिजात, आदि पौधे लगाये।

यह भी पढ़े-व्यवसाईयों को एमनेस्टी स्कीम 2021 की विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये दो दिवस शेष