बीसीसीआई ने आईसीसी की बैठक में हर साल टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव पर साइन किए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में हर साल टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव पर साइन किए हैं। जबकि बीसीसीआई ने पहले आईसीसी के हर साल टूर्नामेंट कराने का विरोध किया था। अब बोर्ड के बदले रुख को लेकर क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक बज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने आईसीसी के साथ डील की है।

दरअसल 1 जून को हुई आईसीसी की बैठक में 2024 से 2031 तक हर साल आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को सभी सदस्यों ने मंजूरी दी थी। इसके तहत इन आठ सालों में दो वनडे वल्र्ड कप, चार टी-20 वल्र्ड कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी को मंजूरी दी गई थी।

जबकि बीसीसीआई की ओर से पहले इसका विरोध किया जा रहा था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, जीवन में कम चीजें ही ज्यादा होती है, इसलिए हमें इससे सावधान रहना होगा। फुटबॉल वल्र्ड कप हर चार साल बाद होता है और आप इसके लिए फैन्स में पागलपन देख सकते हैं। अब आईसीसी को फैसला करना है कि उसे क्या करना है। जब भी मुझे चर्चा करने का मौका मिलेगा, मैं अपना पक्ष रखूंगा।

यह भी पढ़ें-फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविच ने 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता