बीसीसीआई 2024 से शुरू हो रहे 8 साल के अगले टूर्नामेंट साइकिल में 3 मेजर आईसीसी इवेंट्स के लिए बोली लगाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 2024 से शुरू हो रहे 8 साल के अगले टू्र्नामेंट साइकिल में 3 मेजर आईसीसी इवेंट्स के लिए बोली लगाएगा। रविवार को वर्चुअली हुए बोर्ड के अपेक्स काउंसिल की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। बोर्ड 2 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी को भारत में होस्ट करना चाहता है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजंसी से इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, 2028 टी-20 वल्र्ड कप और 2031 वनडे वल्र्ड कप को होस्ट करने के लिए बोली लगाएगा। अपेक्स काउंसिल ने इस पर हामी भर दी है।

1 जून को मीटिंग के बाद आईसीसी ने 2017 में बंद किए गए चैंपियंस ट्रॉफी को अगल एफटीपी साइकिल में फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। चैंपियंस ट्ऱॉफी का पिछला एडिशन 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था। इसके फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। इसके बाद इसे टी-20 वल्र्ड कप से रिप्लेस किया गया था।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : टीम इंडिया ने विराट और पंत का विकेट भी खोया, 170 रन से ऊपर पहुंचा स्कोर