बीसीसीआई श्रीलंका दौरे पर दूसरी भारतीय टीम भेजगा, द्रविड़ को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका दौरे पर दूसरी टीम भेजने का फैसला लिया है। इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया 2 जून तक रवाना होगी और वहां सितंबर तक रहेगी।

इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। इस बीच दूसरी टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। इस टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं।

श्रीलंका में धवन और शॉ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं, सूर्यकुमार और मनीष मिडिल ऑर्डर में अपना रोल बखूबी निभा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट अकेडमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर बतौर कोच जा सकते हैं।

हेड कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर इंग्लैंड टूर के लिए रवाना होंगे। वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इन सबका इंग्लैंड में होना जरूरी है।

ऐसे में श्रीलंका टूर के लिए द्रविड़ को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। एनसीए के अन्य सपोर्टिंग स्टाफ को भी साथ में भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना होने से एक हफ्ते पहले मुंबई में बायो-बबल में रहेगी