जागरुक रहकर शिविरों का खुद भी लाभ लें, औरों को भी बताएं – शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का अवलोकन किया

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से प्रशासन शहरों के संग अभियान को पूरा-पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया है और कहा है कि सरकार ने आम जन को समस्याओं से मुक्ति दिलाने तथा येाजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही यह अभियान शुरू किया है। शिविरों में जाएं, समस्याओं को सामने रखें, योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाएं और अपने क्षेत्र के दूसरे लोगों को भी शिविरों में आने के लिए प्रेरित करें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित प्रशासन गांवों की ओर अभियान के शिविरों का अवलोकन करते हुए यह आह्वान किया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण, सरदारों की ढांंणी, सादा एवं बाहला में प्रशासन गांवों के संग शिविरों का अवलोकन किया तथा बाहला में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत घर-घर पानी पहुंचाने की 335 लाख धनराशि की पेयजल योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया तथा बाहला की स्कूल में ही नवस्थापित टीन शेड़ का फीता काटकर उद्घाटन किया।

शिविर गतिविधियों का अवलोकन

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत संचालित शिविरों में विभिन्न काउन्टर्स पर पहुंच कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगोें को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारीगण, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित थे।

जन सुनवाई की, समाधान का दिया आश्वासन

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण अंचलों में जनता की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जन समस्याओं के ततकाल समाधान के प्रति गंभीरता बरतें और विभागीय मशीनरी को लोक समस्या समाधान की दृष्टि से संवेदनशील बनाएं।

यह भी पढ़े-संस्कार के क्षेत्र में तेयुप बालोतरा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित