चुनाव आचार संहिता की संख्ती से पालना सुनिश्चित हो : दिनेश कुमार यादव

अलवर । जयपुर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि जिले में सम्पन्न करवाये जाने वाले पंचायती राज आम चुनाव 2021 में कानून व्यवस्था बनाये रखने, स्वतंत्रा, निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं पुलिस उपाधीक्षक संवेदनशील रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता की संख्ती से पालना सुनिश्चित हो। चुनाव कार्य में लापरवाही करने वाले कार्मिकों पर भी कार्रवाई की जावे।

संभागीय आयुक्त यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिषद सभागार में जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए कानून व्यवस्था एवं चुनाव की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने उपखण्डवार सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था व संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये।

संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिये कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम के साथ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी, मतदान के दौरान भय पैदा करने वाले व्यक्ति को पाबन्द करने, क्षेत्रा में फ्लेग मार्च, अवैध हथियारों की बरामदगी, बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने तथा संभावित प्रधान व जिला परिषद प्रमुख की दावेदारी रखने वाले क्षेत्रों में सतर्कता से कार्य करें तथा चुनाव के समय प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने, मतदान केन्द्रों की चार दीवारी, आम रास्ते, पानी, बिजली, पेट्रोमेक्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही मतदान दिवस पर समय का पूर्णत: ध्यान रखने के साथ सजगता से कार्य करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया ने जिले में पंचायती राज आम चुनाव 2021 को सम्पन्न करवाने के लिए अब तक किये गये मतदान दलों का गठन, सैक्टर मजिस्ट्रटों की नियुक्ति तीन चरणों में सम्पन्न करवाये जाने वाले चुनाव के तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पटवारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, बीएलओ की ड्यूटी भी लगाने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने मतदान दलों को ठहरने, खाने की व्यवस्था, पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान के दौरान कोविड-19 की पालना सुनिश्चित करवाने, चुनाव प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहकर कार्य करने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम ने पुलिस विभाग द्वारा अब तक किये गये कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

यह भी पढ़े-शिविर में हो रहे लोगों लंबे समय से अटके के काम