व्यवहारियों द्वारा एमनेस्टी स्कीम में लगाये गये ऑनलाईन टास्क का लाभ 31 दिसम्बर तक ही मिलेगा

श्रीगंगानगर:-वाणिज्यिक कर विभाग श्रीगंगानगर मे एमनेस्टी स्कीम के अन्तर्गत जिन व्यवहारियो द्वारा ऑनलाईटन टास्क लगाये गये थे उनके निष्पादन की अंतिम दिनांक 31 दिसम्बर 2021 है । व्यवहारियो द्वारा ऑनलाईन टास्क लगाये जाने के बाद विभाग द्वारा उन्हे मांग राषि का सम्पूर्ण विवरण रिव्यू के लिये तथा मांग जमा करवाने हेतु भिजवाया गया था परन्तु अभी तक व्यवहारियो द्वारा नाही टास्क को रिर्वट किया है और ना ही मांग राषि जमा करवाई गयी है ।

राज्य सरकार द्वारा इसकी अंतिम दिनांक 31.12.2021 रखी है । इसके लिये विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र सिहं द्वारा आज हनुमानगढ एवं सूरतगढ मे व्यापारिक संगठनो तथा टैक्स बार एसोसिएषन व विभागीय अधिकारियो की बैठक आहूत की जिसमे व्यापारिक संघ के प्रतिनिधियो व टैक्स बार एसोसिएषन के अध्यक्षों व सदस्यों तथा विभागीय अधिकारियो ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त राजेन्द्र सिंह ने सभी से एमनेस्टी योजना में लंबित टास्क के निस्तारण पर चर्चा की गई।

वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी योजना में बकाया मांग जमा कराने पर छूट का लाभ 31 दिसम्बर तक ही मिलेगा। व्यवसाईयों को विभाग की ओर से भेजी गई मांग राषि को जमा करा निस्तारण करें या मांग राषि के वर्गीकरण में कोई भिन्नता है तो टास्क विभाग को वापिस रिवर्ट करें जिससे फर्म या कारोबारी की सही मांग का निर्धारण किया जा सकें।

उन्होंने बताया कि संभाग में एमनेस्टी स्कीम के व्यवसाईयों के पास रिव्यू के लिए 1800 टास्क लंबित है। इन प्रकरणों में यदि कोई संषोधन होना है तो तुरन्त टास्क को रिवर्ट करें जिससे विभाग के स्तर पर प्रकरण की जांच कर पुनः मांग राषि का निर्धारण किया जा सके। आगामी 31 दिसम्बर तक विभाग की ओर से भेजी गई मांग का निस्तारण नहीं कराने पर व्यवहारी 31 दिसम्बर के बाद एमनेस्टी योजना में ब्याज व पेनल्टी आदि में छूट का लाभ नहीं मिलेगा व वसूली कार्यवाही अमल मे लाई जावेगी ।

यह भी पढ़ें- चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में 3073 को मिला स्वास्थ्य लाभ