बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर रोड शो किया, हजरा में रैली को संबोधित करेंगी

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार दोपहर को व्हील चेयर पर रोड शो शुरू किया। रोड शो दक्षिण कोलकाता के मेयो रोड पर गांधी मूर्ति से शुरू हुआ। यह रोड शो हजरा तक चलेगा। करीब 5 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद वे हजरा में रैली को संबोधित करेंगी। ममता मंच पर वे व्हील चेयर पर ही पहुंचेंगी।

रोड शो से पहले ममता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, हम निडर होकर लड़ेंगे। अब भी मुझे काफी दर्द हो रहा है, लेकिन मैं लोगों का दर्द ज्यादा महसूस कर रही हूं। हमने अपनी जमीन की इस लड़ाई में बहुत नुकसान उठाया है। हम और भी बहुत तकलीफ झेलनी पड़ेगी, लेकिन हम फिर भी लड़ेंगे। हम डरपोक लोगों के सामने कभी नहीं झुकेंगे।

ममता बनर्जी नंदीग्राम में बुधवार शाम को घायल हो गई थीं। उन्हें पैर में चोट लगी है। ममता को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। चोट लगने के बाद होने के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम है। इस बीच, टीएमसी ने एक बार फिर अपने चुनावी घोषणा-पत्र का ऐलान टाल दिया है। अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

ममता पर नंदीग्राम में कथित हमले को लेकर शनिवार देर शाम स्पेशल ऑब्जर्वर विवेक दुबे और अजय नायक ने अपनी जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी। इसमें बताया गया कि ममता के साथ हुई घटना एक हादसा थी। उनके काफिले पर किसी भी तरह के हमले के कोई सबूत नहीं मिले। ममता के साथ उस दिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी।

यह भी पढ़ें-राकेश टिकैत बंगाल पहुंचे, कहा-केन्द्र सरकार बंगाल चुनाव में व्यस्त है, इसीलिए हम भी यहां आ गए