बंगाल चुनाव : शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, ममता से होगा मुकाबला

पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार दोपहर 12.50 बजे पर्चा भर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले ममता पर निशाना साधते हुए उन्होंने टीएमसी को एक प्राइवेट कंपनी बताया। ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए शुभेंदु ने कहा कि टीएमसी में सिर्फ दीदी और भतीजे को बोलने का अधिकार है।

सीएम ममता बनर्जी ने दो दिन पहले 10 मार्च को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया था। टीएमसी अब 14 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पहले पार्टी 11 मार्च को घोषणा पत्र जारी करने वाली थी। लेकिन ममता के घायल होने के बाद इसे टाल दिया गया।

शुभेंदु ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता मुकाबले से बाहर हैं। बंगाल चुनाव बीजेपी जीत रही है। उन्होंने कहा- मुझे विश्वास है जनता हमारा साथ देगी। बंगाल की जनता असली विकास चाहती है, इसलिए वह बीजेपी को जिताएगी। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती थीं और इस बार भी जनता स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें-ममता के घायल होने के बाद टीएमसी अपना चुनावी घोषणा-पत्र आज जारी नहीं करेगी