बंगाल चुनाव : ममता ने कोलकाता में प्रचार नहीं करने का फैसला किया, रैलियों का समय सीमित किया

कोरोना के बढ़ते मामलों का असर बंगाल के बाकी बचे चरणों के चुनाव प्रचार पर भी दिखने लगा है। अब टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कोलकाता में प्रचार नहीं करने का फैसला किया है।

वह प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को एक सिंबॉलिक मीटिंग में शामिल होंगी। उन्होंने सभी जिलों की रैलियों का अपना समय 30 मिनट तक सीमित दिया है। यह जानकारी टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दी है।

वहीं, पार्टी के सीनियर लीडर और भवानीपुर सीट से उम्मीदवार शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने बताया कि पार्टी कोई बड़ी रैली नहीं करेगी। इधर, लेफ्ट की ओर से भी राज्य में बड़ी रैलियां नहीं करने का फैसला किया है।

इससे पहले रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए वे पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने सभी दूसरे दलों के नेताओं को भी इस पर गहराई से विचार करने की सलाह दी थी।

उन्होंने सोशल सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता और देश को कितना खतरा है।

यह भी पढ़ें-देश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 2.74 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले