दिल्ली कूच से पहले बोले बेनीवाल- कृषि कानून वापस नहीं तो समर्थन वापस

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों के समर्थन में अपने ‘दिल्ली कूच’ के तहत अलवर के विभिन्न इलाकों में सभा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया है।

भाजपा-नीत राजग के घटक दल आरएलपी के संयोजक बेनीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अगर कृषि सुधार कानूनों को वापस नहीं लिया तो समर्थन वापस लिया जाएगा। बेनीवाल ने शनिवार को कहा कि राजस्थान में वो अकेले हैं, जो भाजप-नीत राजग के साथ रहकर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

सरकार ने नए कानून में संशोधन की बात कही है। ऐसे में साफ है कि कानून में गलती है। कानून में संशोधन संंसद में किया जाएगा, ऐसे में सरकार की किरकिरी होगी।

इसलिए सरकार को तुरंत इन तीनों कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका विरोध आगे भी जारी रहेगा। अगर कानून वापस नहीं लिया जाता है तो केेंद्र सरकार से समर्थन वापसी पर भी फैसला किया जाएगा।