जयपुर ऑडी हादसा : बेनीवाल की राज्य सरकार से मांग, कहा-मारे गए युवक के परिवार को आर्थिक पैकेज दिया जाए

जयपुर। जिले से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को जयपुर में एलिवेटेड रोड पर हुए हादसे के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पीडि़त परिवार को आर्थिक पैकेज देने और आरोपी लड़कियों के खिलाफ गैर इरातदन हत्या का केस करने की अपील की।

जयपुर हादसे में पाली के युवक की गई थी जान

जयपुर में अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार सुबह 8 बजे 2 लड़कियां 100 की स्पीड में ऑडी कार दौड़ा रही थीं। स्पीड के चक्कर में कंट्रोल नहीं रहा और एक युवक को टक्कर मार दी। युवक रोड से करीब 70 फीट हवा में उछलकर पास के मकान की छत पर जा गिरा।

उसका एक हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक पाली जिले का रहने वाला था और जोधपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। वह जयपुर में कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने के लिए आया हुआ था।

यह भी पढ़ें-जैन धर्म का सार और उसका विराट व्यवहार : कल्ला