कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट ईयरबड्स

ईयरबड्स

देखे पूरी लिस्ट

वायरलेस ईयरबड्स को आजकल यंगस्टर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स न सिर्फ स्टाइलिश होते हैं बल्कि अच्छी साउंड क्वालिटी भी देते हैं। शुरुआत में टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स काफी महंगे हुआ करते थे इसलिए यंगस्टर्स की पहुंच से दूर थे। अब मार्केट में कम बजट में भी अच्छी साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस ईयरबड्स उपलब्ध हैं। यदि आप भी कम कीमत में अच्छे टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की तलाश में हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लाए हैं 2 हजार रुपये से कम कीमत के बेस्ट ईयरबड्स की लिस्ट, जो कम कीमत में आपको जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ हाई क्वालिटी साउंड भी देते हैं।

यह ईयरबड्स बढिय़ा डिजाइन और लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.2 की कनेक्टिविटी के आते हैं। इस ईयरबड्स को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 60द्वह्य की लो लेटेंसी मिलती है। एअरजैम्स प्रो में 10 एमएम के ऑडियो ड्राइवर के साथ डीप बास मिलती है। इस ईयरबड्स में एनवरोलमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर और टच कंट्रोल सेंसर भी दिया गया है। इस ईयरबड्स में 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।इस ईयरबड्स को 1,299 रुपये की कीमत में अमेजन से खरीदा जा सकता है।

नोइज ईअर बड्स प्लस 2 हजार रुपये की कीमत में एक शानदार ऑप्शन है। यह ईयरबड्स हाइपरसिंक टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं और कॉलिंग के दौरान इसकी वॉयस क्वालिटी में कोई समस्या नहीं आती है। नोइज ईअर बड्स प्लस में 20 घंटे का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसे अमेजन पर पांच कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें :9 लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 11 जीबी की रैम और बढिय़ा कैमरा