बेजोस की पूर्व पत्नी ने साइंस के टीचर डैन जैवेट से शादी की

विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से साल 2019 में तालाक लेने के बाद मैकेंजी स्कॉट ने एक टीचर से शादी की है। बेजोस की पूर्व पत्नी ने अमेरिका के सिएटल में रहने वाले साइंस के टीचर डैन जैवेट से शादी की है। मैकेंजी स्कॉट को समाजसेविका के रूप में जाना जाता है। जैवेट की भी परोपकारी कार्यों में काफी रुचि है और दोनों मिलकर अच्छी रकम डोनेट करने का इरादा रखते हैं।

स्कॉट ने जुलाई 2020 में 116 स्वयंसेवी संस्थाओं को 1.68 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम दान की थी। कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के उद्देश्य से उन्होंने यह दान किया था। स्कॉट अमेरिका की दूसरी सबसे ज्यादा दान करने वाली शख्स हैं। जबकि पहले स्थान पर उनके पूर्व पति जेफ बेजोस हैं। बेजोस 10 अरब डॉलर के डोनेशन से बेजोस अर्थ फंड बना चुके हैं।

मालूम हो कि मैकेंजी और जेफ ने साल 1993 में शादी की थी। इसके एक साल बाद जेफ ने अपने गैराज से सिएटल में अमेजन की शुरुआत की थी। साल 2019 में दोनों ने तालाक ले लिया। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद मैकेंजी विश्व की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई थीं। यह अभी तक का सबसे महंगी तलाक प्रक्रिया है। मैकेंजी को इस प्रक्रिया के बाद एमेजॉन के 38 अरब डॉलर के शेयर मिले थे। जेफ और मैकेंजी के चार बच्चे भी हैं। 

यह भी पढ़ें-बच गये इमरान : असेंबली में विश्वास मत हासिल किया, इमरान के पक्ष में 178 वोट पड़े