बेजोस की एक्स वाइफ मैकेंजी ने 4 महीनों में दान किए 4.2 अरब डॉलर

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की एक्स वाइफ मैकेंजी स्कॉट ने पिछले चार महीनों में 4.2 अरब डॉलर की संपत्ति 384 संगठनों को दान में दी है। उन्होंने इस दान का जिक्र सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में किया है। मैकेंजी ने कोरोना वायरस के कहर को अमेरिकियों पर पहाड़ टूटने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि पहले से ही परेशान अमेरिकियों, खासतौर पर औरतों, अश्वेतों और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की मुसीबतें कोरोना ने बढ़ा दी हैंं। लेकिन, इस दौरान अरबपतियों की संपत्ति बेहिसाब बढ़ी है।

मैकेंजी ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 फैलने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर समूहों की मदद के लिए कई संगठनों को 6 अरब डॉलर की मदद दी है। मैकेंजी ने जुलाई में 116 नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस, यूनिवर्सिटीज, कम्युनिटी डेवलमेंट ग्रुप और लीगल ऑर्गनाइजेशंस को1.68 अरब डॉलर की रकम दान में दी थी। उन्होंने उसके बाद कोविड-19 के चलते आर्थिक रूप से तबाह हुए लोगों की मदद तुरंत करने के लिए सलाहकारों की टीम को 2020 में अपने दान के काम को तेजी से बढ़ावा देने में सहायता करने के लिए कहा था।