मेलखेड़ी में भागवत कथा की पूर्णाहूति, पटेल घांसी लाल की मूर्ति स्थापित

बारां। मेलखेडी़ में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का समापन गुरूवार को पूर्णाहुति के साथ हो गया। इस दौरान पटेल घांसीलाल की प्रतिमा की स्थापना भी की गई। कथा वाचक पंडित नवलकिशोर शास्त्री ने परीक्षित मोक्ष व कलयुग के सामाजिक, आध्यात्मिक वातावरण के विकृत रूप की व्याख्या की।

पूर्णाहूति के साथ ही महाप्रसाद को आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किय। शास्त्री ने कथावाचन में कहा कि कलयुग में भागवत कथा का असीमानंद व महत्व है। कलयुग में पाप की संभावनाएं पग पग पर है।

अतः हरिकथा श्रवण व भगवान कृष्ण के हर पल स्मरण से ही मुक्ति संभव है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने बताया कि उनके पिताश्री की प्रतिमा का अनावरण आगामी वर्ष में भव्य समारोह के साथ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यर्ताओं ने निभाई अहम भूमिका-डीएम