आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ लामबंद हुआ जैन समाज

भारत जैन महामंडल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से बिना शर्त माफी की मांग की

भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष राकेश मेहता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सांसद महुआ मोइत्रा की शिकायत की है और बिना शर्त माफी की मांग की है

मुंबई। लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों से घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जैन समाज में काफी रोष है। सांंसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अब भारत जैन महामंडल ने भी कड़ा विरोध जताया है। साथ ही महामंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर सांसद महुआ मोइत्रा की शिकायत की है और बिना शर्त माफी की मांग की है। बता दें कि भारत जैन महामंडल पिछले 12२ वर्षों से कार्यरत समग्र जैन समाज की अखिल भारतीय संस्था है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता ने लिखे पत्र में कहा कि संसदीय बहसें एक मजबूत लोकतंत्र का पर्याय हैं जहां देश भर से सांसद आते हैं और अपने विचार व्यक्त करते हैं। यह स्वस्थ चर्चाओं और संवादों का मंच है। हालांकि, टीएमसी एम.पी. महुआ मोइत्रा का जैन समुदाय से संबंधित बयान, जो उन्होंने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान दिया था, भारतीय संसद की हर बात के विपरीत है। जैन समुदाय भारत में एक सूक्ष्म अल्पसंख्यक है और भारतीय लोकाचार के साथ पूर्ण सद्भाव में रहता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता

जैन समुदाय राष्ट्रीय कार्यों में बहुत बड़ा योगदान देता है और राष्ट्रीय प्रगति का हिमायती रहा है। एक अल्पसंख्यक समुदाय के रीति-रिवाजों और मान्यताओं की अवहेलना करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मदन जैन मुठलिया ने कहा कि मोइत्रा ने जैन समुदाय को एक ऐसे मुद्दे पर शामिल किया, जब उसका तर्कों से कोई संबंध नहीं था और फिर वह जैन समुदाय की स्थापित प्रथाओं, परंपराओं, रीति-रिवाजों और मान्यताओं को अपमानित करने के लिए चली गई।

कार्यकारी अध्यक्ष मदन जैन मुठलिया

राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वर्धन ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि भारत जैन महामंडल की ओर से, जो विश्व स्तर पर सभी जैनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक 122 वर्षीय संगठन है, मोइत्रा के अनावश्यक बयान की कड़ी निंदा करता है।

राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वर्धन

संस्था के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन संजय लोढा ने कहा कि हम मोइत्रा से राजनीतिक फायदा उठाने के लिए जैन समुदाय को घसीटकर संसद जैसे मंच का दुरुपयोग करने और जैन समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए बिना शर्त माफी की मांग करते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन संजय लोढा

महुआ मोइत्रा के इस बयान हुआ विवाद

तृणमूल कॉन्ग्रेस ( टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने दरअसल, महुआ मोइत्रा ने 3 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था, आप भविष्य के भारत से डरते हैं जो अपनी त्वचा में सहज है, जो परस्पर विरोधी वास्तविकताओं के साथ सहज है। आप उस भारत से डरते हैं, जहाँ एक जैन लडक़ा घर से छिपकर अहमदाबाद की स?क पर एक ठेले से काठी कबाब खाता है।