सरपंचों के माध्यम से दी जायेगी कोरोना की जानकारी

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

भरतपुर

जिले में कोरोना वायरस के प्रति सजगता के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के दिये निर्देशों की पालना में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम व कार्यशालाएं आयोजित करने के साथ ही घर-घर सर्वे कर रोगियों की पहचान करने के निर्देश दिए है।

जिले में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सजग करने के लिए ब्लॉक स्तर पर विकास अधिकारियोंए तहसीलदारों एवम सरपंचों की कार्यशाला आयोजित कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी दी गई।

साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी बैठकों का आयोजन कर लोगों में जनजागृति पैदा करते हुए घर.घर जाकर सर्वे करें।

यह भी पढ़ें- सरपंचों के माध्यम से दी जायेगी कोरोना की जानकारी

साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में आईईसी गतिविधियों के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को प्रचार प्रसार करने हेतु आईईसी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।

जनजागृति पैदा करते हुए घर घर जाकर सर्वे

उन्होंने आमजन में प्रचार करने के साथ पेम्पलेट का वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है।

कोरोना संक्रमण का रोकथाम ही इस बीमारी से सर्वोत्तम बचाव है। उन्होंने लोगों को भीयभीत नहीं होने ओर सचेत रहने की सलाह दी।