भारतीय जैन संघटना का नई पीढ़ी-नई सोच कार्यक्रम रविवार को

  • युथा सोश्यल आइकाॅन श्रवण दुग्गड़ करेगें जैन समाज को संबोधित

बाड़मेर। भारतीय जैन संघटना बाड़मेर चैप्टर की नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात् प्रथम बार भविष्यवादी युवाओं के लिए नई पीढ़ी-नई सोच कार्यक्रम का आयोजन 14 फरवरी रविवार को आयोजित किया जा रहा है।

जैन संघटना बाड़मेर चैप्टर अध्यक्ष रमेश जैन व सचिव चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि रविवार को दोपहर 3 बजे स्थानीय प्रतापजी की पोल स्थित तेरापंथ भवन सभागार में परम पूज्य मुनिराज श्री सुमतिचन्द्रसागरजी म.सा. व साध्वी प्रियरंजनाश्रीजी म.सा. के पावन सान्निध्य में जैन संघटना बाड़मेर चैप्टर द्वारा भविष्यवादी युवाओं के लिए नई पीढ़ी-नई सोच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अमीरों का मन देश नहीं विदेश में, 2019 में 7 हजार भारतीयों ने छोड़ा देश

इस कार्यक्रम में जैन संघटना के प्रदेश उपाध्यक्ष व युथा सोश्यल आइकाॅन श्रवण दुग्गड़ द्वारा भविष्य में शिक्षा व करियर, मेरी बेटी मेरा अभिमान, हमारे परिवार का समग्र विकास, युवाओं के लिए भविष्य के उद्यम, युवा व्यवसायी हेतु 10 प्रतिशत वृद्धि और विजन 2030 और आज का जैन युवा विषय पर विशेष उद्बोधन दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान जैन संघटना बाड़मेर चैप्टर की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण करवाई जायेगी। इस कार्यक्रम में जैन समाज से सभी बंधुओं शिरकत करने का आह्वान किया गया है।