बीएचसी-पीएचएस त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित

हनुमानगढ़। जिला स्तर पर आज मंगलवार 28 सितम्बर को जिले के समस्त ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर व पीएचसी हैल्थ सुपरवाइजर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डीएनओ सुदेश जांगिड़ व डीएसी संदीप कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं खण्ड स्तर पर कार्यरत हैल्थ सुपरवाइजर ने भाग लिया।

आयोजित बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने सभी हैल्थ सुपरवाइजर को मासिक भ्रमण प्लान बनाने के निर्देश दिए तथा उनके द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक कार्यकुशलता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने 2 अक्टूबर से जिले में आयोजित किए जा रहे ‘प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान आमजन में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सर्वे व जागरुकता करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए तथा जिन लोगों ने अभी तक चिरंजीवी योजना में पजीकृत नहीं करवाया है। उनका पंजीयन करवाने में सहयोग प्रदान करें। इसके अलावा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी रोगियों के जन-धन योजना में खाता खुलवाने के लिए निर्देशित किया ताकि पोषण योजना का भुगतान मिल सके।

डीएनओ सुदेश जांगिड़ एवं डीएसी संदीप कुमार ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि जिले की सभी आशाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर आशा सॉफ्ट के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी आशा जिसने योजना में कार्य किया है, वो प्रोत्साहन राशि से वंचित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को योजना में कोई समस्या आती है, तो वह उनसे सम्पर्क कर सकता है।

यह भी पढ़े-बालोतरा अरबन बैंक की 21 वीं वार्षिक आमसभा आयोजित