भोजपुरी सुपरस्टार खेसरीलाल ने बढ़ाई फीस, जानिए कितने लाख चार्ज करेंगे फिल्म और स्टेज शो के

khesarilal
khesarilal

भोजपुरी सुपरस्टार्स का अपना एक अलग ही जलवा है। भोजपुरी दर्शक उनके हर स्टाइल के फैन हैं और उनकी फिल्मों के स्टाइल को कॉपी करते हैं और गानों पर झूम उठते हैं।

पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार्स किसी दक्षिण भारतीय या हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार्स से कम नहीं हैं।

एक स्टेज शो के लिए कम से कम 10-15 लाख रुपये लेंगे

अब खबर आई है कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी फीस बढ़ा दी है। फिल्मों और स्टेज शो को लेकर खेसरीलाल अब ज्यादा फीस वसूलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब वह एक फिल्म के लिए 40 से 45 लाख रुपए लेंगे जबकि एक स्टेज शो के लिए कम से कम 10-15 लाख रुपये लेंगे।

यह भी पढ़ें-मेहंदी लगाके रखना 3’ के ट्रेलर ने बढ़ाया विश्‍वास: आफसा

खेसारी की सक्सेस को देखते हुए डायरेक्टर्स उन्हें ये रकम देने के लिए तैयार बैठे हैं।