देवगढ़ स्कूल में छात्राओं को बांटी साइकिलें, एसडीएमसी, एसएमसी कमेटियों का पुनर्गठन

बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी और जिला प्रमुख इंदिरा देवी रहे मौजूद

प्रतापगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक बड़ीसादड़ी ने की। जबकि मुख्य अतिथि जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा रहीं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अमृता मीणा महिला ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापगढ़ थी। कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित किया।

इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण, पगड़ी पहनाकर, शाल भेंट कर किया गया। प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा पगड़ी पहनाकर पूर्व विधायक का स्वागत किया। मधु शर्मा व्याख्याता ने जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा और अमृता मीणा का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान ईश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का आभार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसडीएमसी एवं एसएमसी कमेटियों का पुनर्गठन किया गया। जिसमें पदेन सदस्यों को नियुक्ति कर निष्क्रिय सदस्यों की जगह सक्रिय सदस्यों को शामिल किया गया।

विद्यालय के भौतिक विकास के लिए विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्षों के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए। जिनमें कक्षा कक्ष में कैमरे लगवाने, प्रार्थना सभा स्थल पर टीन शेड लगवाने, गेट पर काऊ केच लगाने, खेल मैदान के कोर्टों का निर्माण करवाने, विद्यालय की छत का रिपेयरिंग कराने, विद्यालय की बाउंड्री पर तार फेंसिंग कराने आदि के प्रस्ताव लिए गए। जिन्हें सर्वसम्मति से अनुमोदित कर समग्र शिक्षा विभाग प्रतापगढ़ को भिजवाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम में अंबालाल चौधरी पूर्व वार्ड पंच, आदेश डगरिया पूर्व उप सरपंच देवगढ़, रामलाल मीणा पूर्व वार्ड पंच केसरपुरा, प्रभुलाल कलावा अंबाखोरी, कन्हैया लाल मीणा विधायक प्रतिनिधि शामली पठार, विजय लाल मीणा शामली पठार, वेस्ता भाई शामली पठार नया खेड़ा, हीरालाल मीणा पूर्व वार्ड पंच ग्राम पंचायत देवगढ़, राजू मीणा मिस्त्री सोवनी, प्रेम कुंवर देवगढ़ आदि मौजूद रहे।

विद्यालय स्टाफ के मधु शर्मा, प्रभाकर शर्मा, सरोज, बंटी कुमार मीणा व्याख्याता, ललित कुमार शर्मा व्याख्याता, हेमेंद्र सिंह मीणा पुस्तकालय अध्यक्ष, भैरूलाल व्याख्याता, धन्ना मीणा वरिष्ठ अध्यापक, विजय प्रयोगशाला सहायक, सुरेश कुमार जटिया व्याख्याता, नरेंद्र सिंह चौहान, हरीश चौधरी प्रयोगशाला सहायक, पंकज चौधरी आईटी सेल आदि ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें-वात्सल्य वार्ता में पुलिस ने छात्रों को अधिकारों की जानकारी दी