बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की बातचीत, बाइडेन के तेवर रहे तीखे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन की साजिशों से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की। फोन पर हुई इस बातचीत में बाइडेन के तेवर तीखे रहे। उन्होंने हर वो मुद्दा उठाया जो चीन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। इसमें हॉन्गकॉन्ग और उईगर मुस्लिम जैसे मुद्दे भी शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक, न सिर्फ सिर्फ बाइडेन, बल्कि अमेरिकी विदेश विभाग ने भी चीन को बता दिया है कि उसकी धमकाने या दबाव डालने वाली हर हरकत का उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। पेंटागन की स्पेशल टास्क फोर्स इस पर रिपोर्ट कर रही है और यही स्ट्रैटेजी भी बनाएगी। इस पर अमेरिकी सेनाएं अमल करेंगी।

दुनिया के कई देशों में चीन कर्ज के जरिए छोटे देशों को दबाव में लाता है और फिर वहां अपनी मनमानी करता है। अमेरिका ने इस खेल को अब खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। व्हाइट हाउस ने कहा- हम अमेरिकी जनता की भावनाएं समझते हैं। चीन को अब जवाब दिया जाएगा। उससे मुकाबला करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी सीनेट ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई शुरू की