जयपुर में दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात, अष्टधातु से बनी आठ बेशकीमती मूर्तियां, चांदी के कलश चोरी

बदमाशों ने शहर के जौहरी बाजार में बदमाशों ने शनिवार देर रात को दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मंदिर परिसर में मुख्य द्वार सहित छह तालों को पेचकस से उखाड़ कर बदमाश अष्टधातु से बनी आठ से नौ बेशकीमती मूर्तियां चुराकर ले गए। इसके अलावा करीब चार किलो चांदी के बर्तन, सिंहासन, घंटियां और गुल्लक में रखी नकदी भी चुराकर भाग निकले।

रविवार सुबह करीब 6:30 बजे मंदिर के पुजारी परिवार की महिला सदस्य को उस वक्त वारदात का पता चला। जबकि वे मंदिर खोलने चाबी लेकर घर से आई। सूचना मिलने पर माणकचौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात हल्दियों का रास्ता में ऊंचा कुंआ स्थित दिगंबर जैन मंदिर, लाड़ीवाला में हुई। मंदिर संभालने वाले रवि जैन ने बताया कि मंदिर में चोर मुख्य दरवाजे से होकर घुसे। उनकी भाभी जब मंदिर में पहुंची तब मुख्य दरवाजा खुला पड़ा था। वहां सामान बिखरा हुआ था। बदमाशों ने तालों को पेचकस की मदद से उखाड़ दिया।

सवेरे जब हम पूजा करने आए तो पेचकस ही मौके पर मिला। मंदिर से अष्टधातु की आठ से नौ मूर्तियां चुराई गई। इनमें भगवान पार्श्वनाथ और भगवान चंद्रप्रभु की भी शामिल है। कभी किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी चोर मंदिर को निशाना बना लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी जैन मंदिरों में चोरी की वारदातें कर चुकी है।

यह भी पढ़ें-रेलवे ने यात्रियों की मांग पर जयपुर से उदयपुर के लिए नई ट्रेन शुरू की, रोजाना होगी संचालित