दुबई से मिलेगी राजस्थान के लिये 38000 करोड़ रुपये के निवेश की सौगात

*24 सहमति पत्रों (एमओयू) और 17 आशय पत्रों (एलओआई) पर हुए हस्ताक्षर  

*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच और दुबई एक्सपो में प्रतिनिधि मंडल की मेहनत रंग लाई 

*दुबई का शाही परिवार करेगा स्वास्थ्य, पर्यटन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में सबसे बड़ा निवेश 

दैनिक जलतेदीप, दुबई 

राजस्थान के लिए दुबई एक्सपो निवेश के नए आयाम स्थापित करने जा रहा है।  राजस्थान सरकार ने दुबई में चल रहे दुबई एक्सपो में विभिन्न क्षेत्रों में अब तक लगभग 37,828 करोड़ रुपये के निवेश समझौते जिसमे 24 सहमति पत्रों (एमओयू) और 17 आशय पत्रों (एलओआई) पर हस्तक्षार किए गये हैं। दुबई का शाही परिवार भी अपना बड़ा निवेश स्वास्थ्य, पर्यटन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में करने जा रहा है।  

साथ ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व लक्ज़री होटल के लिए मोहन गुरनानी की कंपनी से लगभग 650 करोड़ के निवेश का करार किया गया है।

दुबई के ओबेरॉय होटल में रखी गई एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दुबई एक्सपो में सोमवार तक लॉजिस्टिक, सिरेमिक, पत्थर, रियल एस्टेट, पेट्रोलियम, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, ई-कचरा रिसाइक्लिंग, चिकित्सा, बुनियादी ढांचा, आईटी और पर्यटन क्षेत्रों में दुबई से निवेश होने जा रहा हैं।

प्रेस वार्ता में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, राजस्थान फाउंडेशन से आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, सुप्रसिद्ध ज्वेलरी व्यवसायी और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, नगर-भरतपुर विधायक वाजिब अली, रीको की ई डी रुकमणी रायर, फिक्की राजस्थान, रिको व बीआईपी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  

राजस्थान में उद्योग स्थापित करने का सुनहरा मौका : धारीवाल

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने पत्रकारों को बताया की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान को निवेश के लिए पूरी तरह तैयार कर निवेशकों को हर सम्भव मदद दें कर यहां अपने उद्योग स्थापित करने का सुनहरा मौका दिया है। राजस्थान अब तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है।  निवेशकों के उत्साह से साफ़ है कि हमारा दुबई एक्सपो में शामिल होना कितना सफल रहा है।  

धारीवाल ने की धीरज श्रीवास्तव की जमकर तारीफ 

उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव की विशेष रूप से तारीफ़ करते हुए कहा की उन्होंने जिस प्रकार से प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ा है वह दुबई आ कर हमने देखा।  इससे हमे निवेश में काफी सहयोग मिला है।  हमें आशा है वे आगे भी इसी तरह से अन्य देशो और प्रदेशों के प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान से जोड़ने का मुख्यमंत्री जी का सपना साकार करेंगे।  

‘वन स्टॉप शॉप’ के माध्यम से उद्योग से जुड़ी सभी अनुमतियां एक ही जगह : मीणा

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों के अनुरूप नीतियां बनाई गई हैं। ‘वन स्टॉप शॉप’ के माध्यम से उद्योग से जुड़ी सभी अनुमतियां एक ही जगह मिलने से निवेशक राज्य पर भरोसा जता रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में राज्य ने पर्यटन, सौर खदानों, पेट्रोकेमिकल्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में जो विशाल प्रगति की है। उन्होनें बताया कि राज्य में रोजगार पैदा करने वाले निवेशकों के लिए छूट की पेशकश की जाती है जो कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) के लिए नियोक्ता के योगदान का 50 से 75 प्रतिशत है। स्टांप शुल्क, परिवर्तन शुल्क और भूमि उपयोग परिवर्तन पर भी 100 प्रतिशत की छूट होगी। अगले सात वर्षों के लिए बिजली शुल्क और भूमि कर सहित अन्य पर भी 100 प्रतिशत छूट होगी।

सम्मिट में शामिल होने के लिए सभी निवेशक राजस्थान आमंत्रित : बामनिया

उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने राजस्थान में निवेश के लिए सभी निवशकों को धन्यवाद दे जनवरी 2022 में राजस्थान में होने वाले इन्वेस्टमेंट सम्मिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री जी का एक ही मिशन है कमिटमेंट और डिलीवरी : श्रीवास्तव

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने इस मौके जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार निवेशकों को इतनी आकर्षक छूट और विकास का माहौल दे रही है कि निवेशकों में प्रदेश के प्रति विश्वास जागा है। 

उन्होनें बताया कि एक्सपो के दौरान ही एक निवेश की लंबित पड़े प्रकरण में मंत्री जी ने उनके कहते ही तुरंत कलक्टर और जेडीसी से बात कर समाधान किया।  यह दर्शाता है कि राजस्थान कितनी ततपरता से अपने निवेशकों सहयोग दे रहा है। लोग खुद हमारी ऐसी वर्किंग देख कह रहे है कि अब राजस्थान की सूरत बदल गई है, किसी दूसरे राज्य में ऐसा तुरंत निस्तारण नहीं देखा।  उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी का एक ही मिशन है कमिटमेंट और डिलीवरी। यहीं निवेशकों को निवेश के लिए सबसे जरूरी है और इसी के कारण निवेशकों में उत्साह का माहौल है।  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता का है ये नतीजा : अरोड़ा

राजीव अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता का ही ये नतीजा है कि आज राजस्थान में निवेश का उत्साह जनक माहौल है।  वर्ष 2000 में जब पहला प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन हुआ था तब हमने अपने प्रवासियों के साथ राजस्थान को जोड़ना शुरू किया था जिसे देख बाद में केंद्र सरकार ने भी प्रवासी भारतीय दिवस मनाना शुरू किया।  राजस्थान हर दृष्टि से आपके निवेश को लाभ में बदलने के लिये सक्षम है।  

रोज़गार के अवसर पैदा होंगे : अली

नगर-भरतपुर विधायक वाजिब अली ने कहा की सरकार कि कोशिश है कि प्रदेश में देश और दुनिया कि बड़ी कम्पनीज़ आकर व्यापार करें ताकि यहाँ रोज़गार के अवसर पैदा हो।

समझौतों को धरातल पर उतार कर जनवरी तक मूर्त रूप देंगे : रायर

रीको की ई डी रुकमणी रायर ने जानकारी दी कि किस प्रकार राजस्थान सरकार एक निश्चित समय में चरण बद्ध तरीके से अपने निवेशकों को सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही जो नई इन्वेस्टमेंट पॉलिसी है उससे निवेशकों को क्या क्या फायदे होंगे। सरकार नए इंडस्ट्रीयल एरिया बना प्रदेश में पर्यटन के बाद अब राजस्थान को औद्योगिक विकास के लिए भी तेजी से आगे बढ़ रही है। हम निवशकों की जरूरतों और समस्यों को सुन कर उनके हिसाब से प्रॉजेक्ट तैयार कर रहे है ताकि जनवरी तक हम इन समझौतों को धरातल पर उतार कर मूर्त रूप दे सकें।

इसके बाद राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल के स्वागत में दुबई के ताज होटल में रखें गये भोज में सभी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि दुबई एक्सपो के इंडिया पवेलियन में ‘राजस्थान सप्ताह’ के हिस्से के रूप में, राज्य अपनी परंपरा और संस्कृति के साथ-साथ कई कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी व्यावसायिक क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है।