आईटी से लेकर व्यापार जगत की बड़ी ख़बरें, पढ़िए बस एक क्लिक में

dainik jaltedeep
dainik jaltedeep

आईटी से लेकर व्यापार जगत की बड़ी खबरें आप पढ़ सकते हैं एक क्लिक में। व्यापार आई आइटी जगत की अन्य खबरें पढऩे के लिए आप https://dainikjaltedeep.com/business/ पर भी क्लिक कर सकते हैं

सम्पर्क रहित भुगतान के लिए फार्म इजी और अमेजन पे ने मिलाया हाथ
मुंबई। ऑनलाइन दवा और हेल्थकेयर ऑर्डर लेने वाली एप फार्म इजी ने ‘अमेजन पे वॉलेट’ का उपयोग करते हुए डिजिटल भुगतान सुविधा के लिए अमेजन इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। यह भागीदारी न केवल फार्म इजी उपभो ताओं को अमजेन पे से रोमाचंक कैशबैक ऑफर हासिल करने में मदद करेगी बल्कि तेज और निर्बाध भुगतान की सुविधा भी देगी। सामाजिक दूरी का पालन करना समय की आवश्यकता बन गई है और यह मौजूदा महामारी को फैलने से रोकने का एकमात्र संभव तरीका भी है। ऐसे समय में, फार्म इजी डिजिटल और स पर्क रहित भुगतान को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखता है, जो न केवल इसके यूजर्स के लिए सुविधाजनक है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। इस गठजोड़ के साथ, फार्म इजी यूजर्स दवा और हेल्थकेयर उत्पाद खरीद सकते हैं, लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं और अपने अमेजन पे बैलेंस से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आईटीआई संस्थानों को बेहतर विशेषज्ञता के एक उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है।

कोरोना के खिलाफ जंग में अनुकरणीय उदहारण पेश कर रहे आईटीआई संस्थान
नई दिल्ली।आज देश भर में सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानी कि आईटीआई संस्थानों को बेहतर विशेषज्ञता के एक उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है। कोरोना के इस संकट काल में बढ़ती हुई मांगों को पूरा करने की दिशा में यह संस्थान उच्च गुणव ाा वाले रीयूजेबल मास्क का निर्माण कर रहे हैं, जो अब लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होंगे। प्रशिक्षण की बेहतर गुणव ाा एवं नवाचार के माध्यमों द्वारा, यह आईटीआई संस्थान कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हितधारकों के बीच उद्यमशीलता की भावना एवं रूपरेखा को बढ़ाते हुए आईटीआई संस्थान इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के एलान के बाद से अबतक14.15 लाख मास्क का निर्माण कर चुके हैं। अब इन संस्थानों ने फाइव लेयर्ड मास्क का निर्माण किया है। जोकि सांस लेने योग्य मास्क फेब्रिक के साथ ही नॉन वोवन पॉलीप्रोपीलीन से बने हैं। कॉटन से बने यह मास्क त्वचा के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका-चीन का ट्रेड वॉर और रिलायंस का व्यापर, पढ़िए व्यापर जगत की बड़ी ख़बरें बस एक क्लिक में

वोडाफोन आइडिया अब सभी बैंक खाता धारकों के लिए घर बैठे रीचार्ज को बनाएगा आसान
मुंबई। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया, फीचर फोन का उपयोग करने वाले एवं नॉन-डिजिटल सेवी उपभो ताओं के लिए एक अनूठी पेशकश लेकर आए हैं, जिसके द्वारा वोडाफोन आइडिया के सदस्य सिर्फ वैद्य यूपीआई आईडी के साथ अपना फोन रीचार्ज कर सकते हैं। वोडाफोन आइडिया ने देश में इस सेवा के लॉन्च के लिए भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाता पेटीएम के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अब फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लाखों उपभो ता रीटेल टच पॉइन्ट पर गए बिना ही आसानी से अपना फोन रीचार्ज कर सकेंगे। इस तरह के रीचार्ज के लिए मोबाइल-इंटरनेट सुविधा का होनो जरूरी नहीं है और पेटीएम एप का इस्तेमाल नहीं करने वाले उपभो ता भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

टाटा पावर के शाश्वत ऊर्जा पोर्टफोलियो की क्षमता 2020 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3883 मेगावैट तक बढ़ी
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी टाटा पावर ने घोषणा की है कि उनके शाश्वत ऊर्जा उद्यम की क्षमता 2637 मेगावॉट से ज्यादा (932 मेगावॉट पवन ऊर्जा और 1705 मेगावॉट सौर ऊर्जा) बढ़ी है। अब कंपनी के शाश्वत ऊर्जा पोर्टफोलियो की क्षमता 3883 मेगावॉट हुई है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में इसमें 7 फीसदी की वृद्धि हासिल की गई है। ऑपरेशनल आमदनी और ईपीसी वॉल्यूम में बढ़ोतरी के साथ पिछले वर्ष टाटा पावर ने 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी। इस वर्ष टाटा पावर का शाश्वत ऊर्जा का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 2197 मेगावॉट तक बढ़ा है, इसमें 551 मेगावॉट पवन ऊर्जा और 1646 मेगावॉट सौर ऊर्जा शामिल है। फिलहाल टाटा पावर की कुल क्षमता का 36 फीसदी हिस्सा शुद्ध और हरित निर्माण स्त्रोतों का है। भारत की 372 गीगावैट कुल संस्थापित क्षमता की अपेक्षा यह करीबन 1 फीसदी है।